Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी पर है देश की जनता को सबसे ज्यादा विश्वास- अविश्वास...

प्रधानमंत्री मोदी पर है देश की जनता को सबसे ज्यादा विश्वास- अविश्वास प्रस्ताव पर अमित शाह

SHARE

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आज 9 अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि यह अविश्वास प्रस्ताव देश में विपक्ष का असली चरित्र दिखाएगा। शाह ने कहा कि देश में अविश्वास की कहीं भी झलक नहीं है। ना ही जनता को अविश्वास है और ना ही सदन को अविश्वास है। देश की जनता को सबसे ज्यादा विश्वास प्रधानमंत्री मोदी पर है। उन्होंने कहा कि जनता में भी विश्वास है, क्योंकि देश के करोड़ों गरीबों के जीवन में नई आशा का संचार अगर किसी प्रधानमंत्री और सरकार ने किया है तो वह नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है।

गृह मंत्री ने कहा कि देश की जनता ने मोदी सरकार को दो बार वोट देकर सत्ता में भेजा है। नरेन्द्र मोदी भारत के सबसे सफल प्रधानमंत्री हैं। 30 साल बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है। प्रधानमंत्री 24 घंटे में 17 घंटे काम करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जनता के बीच सबसे लोकप्रिय नेता हैं। वे देश की जनता के लिए अथक प्रयास करते हैं।

अविश्वास प्रस्ताव पर अपने संबोधन में अमित शाह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस सदन में एक ऐसे नेता हैं, जिन्हें आज तक 13 बार लॉन्च किया गया है और 13 ही बार फेल हुए हैं। उनका एक लॉन्चिंग यहां सदन में हुआ था। एक गरीब मां बुलेंदखंड की थीं। कलावती नाम था। वे उनके घर खाने गए और गरीबी, वेदना को यहां बताया। उनकी सरकार 6 साल चली, लेकिन कलावती गरीब बहन के लिए कांग्रेस ने क्या किया? उस कलावती को घर, बिजली, शौचालय, अनाज देने का काम मोदी सरकार ने किया।

अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार, वंशवाद की राजनीति और तुष्टीकरण को खत्म कर दिया है और प्रदर्शन की राजनीति को महत्व दिया है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी ने ‘भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, वंशवाद भारत छोड़ो और तुष्टिकरण भारत छोड़ो’ का नारा दिया है। अमित शाह ने कहा कि यूपीए का सबसे भ्रष्ट चरित्र है। एनडीए का चरित्र सिद्धांतों की राजनीति का है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने करोड़ों रुपये देकर सरकार बचाई थी।

शाह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से ही गरीबों के नाम पर राजनीति की। मोदी सरकार कर्ज माफ करने पर विश्वास नहीं करती है क्योंकि हम कर्ज लेने की नौबत नहीं आने देते हैं। उन्होंने कहा कि यह समझना होगा कि यूपीए जनधन योजना का विरोध क्यों कर रहे थे? पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था कि जब केंद्र से 1 रुपया भेजा जाता है, तो लाभार्थी तक केवल 15 पैसे ही पहुंचते हैं लेकिन आज, आज पूरी राशि गरीबों तक पहुंचती है।

गृहमंत्री ने कहा कि पहले सरहद के उस पार से आतंकवादी घुस जाते थे और जवानों के सिर काटकर ले जाते थे, कोई जवाब नहीं देता था। दो बार पाकिस्तान ने हिमाकत की, एक बार सर्जिकल स्ट्राइक और दूसरी बार एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों को खत्म करने का काम नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया।

Leave a Reply