कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब भी मुंह खोलते हैं, मोदी सरकार के खिलाफ जहर उगलते हैं। बुधवार को राहुल गांधी ने जीडीपी और महंगाई को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला। राहुल ने ट्वीट किया, “बैंक मुसीबत में हैं और GDP भी। महंगाई इतनी ज्यादा कभी नहीं थी, ना ही बेरोजगारी। जनता का मनोबल टूट रहा और सामाजिक न्याय प्रतिदिन कुचला जा रहा है। विकास या विनाश?”
बैंक मुसीबत में हैं और GDP भी। महँगाई इतनी ज़्यादा कभी नहीं थी, ना ही बेरोज़गारी। जनता का मनोबल टूट रहा और सामाजिक न्याय प्रतिदिन कुचला जा रहा है।
विकास या विनाश?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 18, 2020
राहुल गांधी के जीडीपी, महंगाई, बेरोजगारी, सोशल जस्टिस, विकास जैसे मुद्दे पर ट्वीट करते ही लोगों ने उन्हें निशाने पर ले लिया। किस प्रकार लोगों ने एक-एक कर कांग्रेस और उसकी सरकारे की करतूतें याद दिलाईं, आप भी देखिए-
कल तक तो किसानों के लिए रो रहा था अब महगांई के लिए गधा हे तु ओर गधा ही रहेगा
— Anil Chawda (@AnilChawda4) November 18, 2020
अप्पू राजा मनोबल जनता का नहीं टूटा है ना तो कोरोना चीन का का मनोबल तोड़ सकता है न तेरे विचार क्योंकि तेरे विचारों में नकारात्मकता है अवसाद में चला गया है तेरा भला अब कोई कर भी नहीं सकता तेरी सवारी जो भी करता है उसका तो डूबना निश्चित है इसलिए जनता ने तेरे से सामाजिक दूरी बना दिए
— Bharat Bafna advocate (@bafna_bharat) November 18, 2020
Dynasty of Motilala Nehru will never rule India again. #CongressMuktBharat is my dream. I will see that happening in few decades!!!
— CongressMuktBharat (@TrollGu54207374) November 18, 2020
ओबामा ने क्या कहा ये जानकर भी तुझे अक्ल नही है।
देश मुसीबत में नही है बल्कि मात्र राजपरिबार सत्ता वियोग में तड़फ रहा है।— Dr. JB Singh (@DrJBSingh6) November 18, 2020
अरे सब तो ठीक है यार तुमने बोला था कि सरकार आएगी तो संविदा कर्मचारी नियमित होंगे मोदी गया तेल लेने तू अपने राज्यों में हमें कब नौकरी देगा रेगुलर
— Dr. Aman (@anandips2001) November 18, 2020
#खान्ग्रेस की समस्या #BJP नहीं है, समस्या लोगों की बढ़ती जागरुकता से है, खान्ग्रेस को चाहिए अनपढ़, कमजोर, भूखे , गरीब और गुलाम भारतीय…!!!
लेकिन अभी समय बलवान है और लोग जागरूक हैं लोग समझते हैं सत्य क्या है और झूठ क्या है 70 सालों में गरीबी नहीं मिटा सके अब क्या मिटाएगा खाक— Gopal Sinh Rajput (@GChadana) November 18, 2020
नोट बन्दी के समय 4000 निकाले थे राहुल बाबा ने, तब से लेकर अभी तक खर्चा चला रहे हैं, इतने कम खर्चीले बेरोजगार से मोदी जी खर्च रोकने के टिप्स क्यों नहीं लेते?? अच्छा इन्हीं पैसों में लोंडा बैंकॉक और थाईलैंड भी चला जाता है, साधना करने@BJP4India #rahulgandhichutiyahai
— Nagesh Tripathi ? (@NageshTripathi1) November 18, 2020
खानग्रेस के तथाकथित 51 वर्षीय युवा Rahul Khan, नकली Gandhi परिवार और Khangress के सिवा कोई मुसीबत में नहीं है pic.twitter.com/VGBmdaOspX
— चौकीदार विनोद भण्डारी #MainBhiChowkidar (@bhandariv98) November 18, 2020
ओबामा सही कहता है। तुम बेवकूफ ही हो। चीन और पाकिस्तान के चपरासी मत बनो।
— Arunav Shukla (@Arunav66886942) November 18, 2020
कांग्रेस पार्टी घोर मुसीबत में हैं और ऐंटोनिया परिवार भी। परिवारवाद इतना ज़्यादा कभी नहीं था, ना ही बंटी- बबली की धूर्त राजनीति। कांग्रेस नेताओं का मनोबल टूट रहा और उनकी आवाज प्रतिदिन कुचली जा रही है।
कांग्रेस का विकास या विनाश? pic.twitter.com/RTy7HT4DvC
— #CAASupporter HarryPotter (@wiz_harrypotter) November 18, 2020