Home समाचार तांडव विवाद पर रचनात्मकता की बात करने वाले आशुतोष को यूजर्स ने...

तांडव विवाद पर रचनात्मकता की बात करने वाले आशुतोष को यूजर्स ने लगाई लताड़…

SHARE
फाइल फोटो

अमेजन प्राइम की वेब सीरीज तांडव में हिंदू धर्म को अपमानित करने का प्रयास किया गया है। भारत में शुरू से रचनात्मकता के नाम पर हिंदूओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है। विरोध होने पर सेकुलर और कथित लिबरलों ने रचनात्मकता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात को जोर-शोर से उठा अपना बचाव किया है। बात बहुत आगे बढ़ने पर इनका सबसे असरदार हथियार होता है माफी मांग कर मामले को रफा-दफा कर देना। तांडव वेब सीरीज पर पर विरोध को देखते हुए एक बार फिर रचनात्मकता के कथित झंडाबरदार सामने आ गए हैं। आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कथित  आशुतोष ने ट्वीट किया कि जिस गति से लोगों की भावनायें आहत हो रही हैं, उसको देखते हुये बहुत जल्दी ही देश में रचनात्मक काम होने बंद हो जायेंगे । फ़िल्मे और लेखन सरकारों को खुश करने के लिये बनेंगी। आशुतोष के ट्वीट करते ही यूजर्स ने उन्हें लताड़ लगानी शुरू कर दी…

Leave a Reply