Home चटपटी अखिलेश के करीबी नेता ने की देश को बदनाम करने की कोशिश,...

अखिलेश के करीबी नेता ने की देश को बदनाम करने की कोशिश, लोगों ने लगाई लताड़

606
SHARE

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी नेता आईपी सिंह ने फेक न्यूज फैला कर देश को बदनाम करने की कोशिश की। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आईपी सिंह ने एक स्कूल के बच्चों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि “प्रधानमंत्री जी आप कैसा भारत गढ़ रहे हैं जहां तन ढकने को कपड़े तक नहीं है बच्चों के पास।” लेकिन जल्दी ही इस समाजवादी नेता की पोल खुल गई। आईपी सिंह ने जो तस्वीर शेयर की थी वो कंबोडिया की थी। ये पता चलते ही कि आईपी सिंह फेक न्यूज फैला कर भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, लोगों ने लताड़ लगानी शुरू कर दी। इसके बाद से समाजवादी पार्टी की जगहंसाई हो रही है। आईपी सिंह की तरह तेलंगाना के केसीआर की पार्टी के एक नेता वॉयएसआर ने भी इस फोटो को शेयर कर झूठ फैलाने की कोशिश की। लोगों ने उन्हें भी लपेटे में ले लिया।

Leave a Reply