Home समाचार टोंटी चोर सवाल पर भड़क गए अखिलेश: पत्रकार को कहा- ‘तुम बिके...

टोंटी चोर सवाल पर भड़क गए अखिलेश: पत्रकार को कहा- ‘तुम बिके हुए हो बेटा’, सोशल मीडिया पर हो रही है किरकिरी

SHARE

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव एक पत्रकार के सवाल पर इतना भड़क गए कि काफी भला-बुरा कहने लगे। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुस्से में पत्रकार को बीजेपी का एजेंट तक बता दिया। मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश मध्य प्रदेश के पन्ना में चुनाव प्रचार के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे। इसी दरम्यान एक पत्रकार ने सवाल किया कि योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप टोंटी चोर हैं। इस पर अपना आपा खोते हुए उन्होंने कहा कि तुम पत्रकार नहीं हो। तुम बीजेपी के एजेंट हो बेटा। तुम्हारा नाम क्या है? जब पत्रकार ने कहा कि मेरा नाम नूर काजी है तो अखिलेश ने उसे डपटते हुए कहा कि मुस्लिम हो आप? ये भाषा होती है मुसलमानों की? तुम बिके हुए हो। पता नहीं तुम पत्रकार हो भी या नहीं। देखिए वीडियो-

सोशल मीडिया पर इसी की चर्चा हो रही है। लोग अखिलेश यादव के बयान वाले वीडियो को शेयर कर तंज कस रहे हैं। इससे सपा प्रमुख की किरकिरी हो रही है।

“ऐसे मत बोल चश्मा लगाए पत्रकार, बहुत गंदे पत्रकार… तुम बीजेपी के एजेंट हो बेटा… अगर बीजेपी के एजेंट नहीं होते तो इतना महंगा Ray-Ban का नकली चश्मा नहीं लगाते…”

Leave a Reply