समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव एक पत्रकार के सवाल पर इतना भड़क गए कि काफी भला-बुरा कहने लगे। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुस्से में पत्रकार को बीजेपी का एजेंट तक बता दिया। मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश मध्य प्रदेश के पन्ना में चुनाव प्रचार के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे। इसी दरम्यान एक पत्रकार ने सवाल किया कि योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप टोंटी चोर हैं। इस पर अपना आपा खोते हुए उन्होंने कहा कि तुम पत्रकार नहीं हो। तुम बीजेपी के एजेंट हो बेटा। तुम्हारा नाम क्या है? जब पत्रकार ने कहा कि मेरा नाम नूर काजी है तो अखिलेश ने उसे डपटते हुए कहा कि मुस्लिम हो आप? ये भाषा होती है मुसलमानों की? तुम बिके हुए हो। पता नहीं तुम पत्रकार हो भी या नहीं। देखिए वीडियो-
सोशल मीडिया पर इसी की चर्चा हो रही है। लोग अखिलेश यादव के बयान वाले वीडियो को शेयर कर तंज कस रहे हैं। इससे सपा प्रमुख की किरकिरी हो रही है।
“ऐसे मत बोल चश्मा लगाए पत्रकार, बहुत गंदे पत्रकार… तुम बीजेपी के एजेंट हो बेटा… अगर बीजेपी के एजेंट नहीं होते तो इतना महंगा Ray-Ban का नकली चश्मा नहीं लगाते…”
मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान पत्रकार के ‘टोंटी चोर’ वाले सवाल को लेकर भड़के अखिलेश यादव, पत्रकार को बताने… pic.twitter.com/4XB92iAsBl
— UP Tak (@UPTakOfficial) November 9, 2023
अखिलेश जी,
टोंटी चोर वाले शब्द से कोई आपत्ति या कोई शक है तो एक बार गूगल कर देख लें, नतीजा आपके सामने आ जाएगा! pic.twitter.com/ImCisIEK82
— Prem Shukla -प्रेम शुक्ल (@PremShuklaBJP) November 9, 2023
टोंटी चोर वाले सवाल पर अखिलेश यादव ने पत्रकार को कहा BJP का एजेंट…
pic.twitter.com/tGyt1Scaga— Ashraf Hussain (@AshrafFem) November 9, 2023
इतना मंहँगा रे-बैन का नक़ली चश्मा न लगाये होते ! भाई अखिलेश जी कहना क्या चाहते है आप ? नक़ली चश्मा कि मँहगा चश्मा ? ये तो कहिए पत्रकार मुसलमान निकल गया नहीं तो न जाने क्या-क्या क़हते @yadavakhilesh pic.twitter.com/tFlLR6K3qv
— पंडित मनीष शुक्ला 🪷Manish Shukla (@manishBJPUP) November 9, 2023
अखिलेश यादव कितना बड़ा जातिवादी नेता हो सकते हैं इसका आप पत्रकार का पूरा नाम जानने की इच्छा से साफ जाहिर हो गया हैं ll
इसीलिए बार बार कहता हूं कि समाजवादी पार्टी एक जाति का गिरोह हैं , उससे ज्यादा कुछ नही हैं ll
pic.twitter.com/hXVzFB6ZR8— Abhishek Shukla (@AzadSenaChief) November 10, 2023
“ऐसे मत बोल चश्मा लगाए पत्रकार, बहुत गंदे पत्रकार… तुम बीजेपी के एजेंट हो बेटा… अगर बीजेपी के एजेंट नहीं होते तो इतना महंगा Ray-Ban का नकली चश्मा नहीं लगाते..मुस्लिम हो..लेकिन बीजेपी के एजेंट हो “
छोटे नेता को आज फिर गुस्सा आया..आखिर इतना गुस्सा क्यों आता है @yadavakhilesh pic.twitter.com/vv4tuC1etz
— राकेश त्रिपाठी Rakesh Tripathi (@rakeshbjpup) November 9, 2023