Home समाचार लगातार कम हो रही है कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या, पॉजिटिव...

लगातार कम हो रही है कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या, पॉजिटिव मामलों की दर अब 3.14 प्रतिशत

SHARE

देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। भारत को कोरोना संक्रमण के नए मामलों को रोकने में कामयाबी मिल रही है। देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्‍या लगातार कम हो रही है। इस समय देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 3,78,909 हैं। कुल पॉजिटिव मामलों में एक्टिव मामलों की हिस्सेदारी सिर्फ 3.89 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों के दौरान एक्टिव मामलों में 4,957 की कमी आई है। देश में रोज सामने आ रहे कोरोना के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्‍या अधिक है। पिछले 24 घंटों के दौरान जहां 32,080 लोग संक्रमित हुए वहीं 36,635 लोग ठीक हुए।

इसके साथ ही कोरोना जांच की संख्‍या 15 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। रोजाना दस लाख से अधिक जांच का लक्ष्‍य प्राप्‍त करने के प्रयास के तहत पिछले चौबीस घंटों के दौरान देश में कुल 10,22,712 नमूनों की जांच की गई। देश में प्रतिदिन कारोना जांच की क्षमता 15 लाख के करीब पहुंच चुकी है। देश भर में इस समय कोरोना जांच के लिए 2,222 प्रयोगशालांए मौजूद हैं।

Illustrative vial of coronavirus vaccine

देश में रोजाना सामने आ रहे पॉजिटिव मामलों की दर महज 3.14 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना से 402 लोगों की मौत हुई है। दिल्‍ली में सबसे ज्‍यादा 57 लोगों की मौत हुई है जबकि महाराष्‍ट्र में 53 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना संबंधी तकनीकी सवाल technicalquery.covid19@gov.in और अन्‍य सवाल ncov2019@gov.in और @CovidIndiaSeva पर भेजे जा सकते हैं। कोरोना से संबंधित किसी भी प्रश्न का उत्‍तर जानने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर: +91-11-23978046 या 1075 (टोल-फ्री) पर कॉल करें। कोरोना पर राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के हेल्पलाइन नंबरों की सूची इस तरह है-

Leave a Reply