कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने ट्विटर पर एक ऐसी ट्वीट कर दी जिससे राहुल गांधी की किरकिरी तो हो ही रही है, खुद उनकी अपनी भी फजीहज हो रही है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी ने हाल ही में लंदन के केंब्रिज यूनिवर्सिटी में जो कुछ कहा उसे लेकर काफी बवाल हुआ। देश के बाहर देश विरोधी बात कहने पर राहुल की काफी थू-थू हुई। लेकिन इस बात पर आचार्य प्रमोद ने ट्विटर पर लिखा कि कुछ भी कहो, राहुल गांधी के बार से पूरी सल्तनत हिल जाती है। आचार्य प्रमोद के यह लिखते ही सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता की फजीहत होने लगी। सोशल मीडिया पर यूजर्स राहुल गांधी के साथ आचार्य प्रमोद को भी फटकार लगाने लगे। आप भी देखिए…
कुछ भी कहो @rahulgandhi के “वार”
से पूरी “सल्तनत”
हिल जाती है.— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) May 21, 2022
कोंग्रेस की सल्तनत ??
— Rishi Bagree (@rishibagree) May 21, 2022
आचार्य होकर ये सब क्यों करना पड़ता है?
— Minakshi Shriyan (@Minakshishriyan) May 21, 2022
इसे वार नहीं!
बल्कि अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना कहते हैं बाबे!
?— Dr.Rajesh Singh (@DrRSingh1969) May 22, 2022
जो ख़ुद ही हिला हुआ हैं वो क्या किसी को हिलाएगा..?
— Vandana Pandey (@Vandana82758282) May 21, 2022
हिंदुस्तान में तो लोकतंत्र है सल्तनत तो मुस्लिम राजाओं को होती है आप कहां की बात कर रहे हैं
— Manju Indian oil colour fine artist, Art 4 sale (@Manjuarun98) May 22, 2022
एक मन्दबुद्धि और लाचार क्या वार करेगा…. कोई पागल या पप्पू टाइप आदमी ही घर से बाहर जाकर अपने घर के झगड़े का बखान करता है।
वैसे इंग्लैंड वाले इस मंदबुद्धि पर तरस खा रहे होंगे!
— Dinesh Pant (@DineshP777) May 21, 2022
दिमाग में मुगल इतने घुस गए हैं कि सरकार को भी सल्तनत बोल रहे हो । इस कॉंग्रेस का कुछ नहीं हो सकता। राहुल का यही बयान कॉंग्रेस मुक्त भारत का सूत्रधार बनेगा। हमें ऐसे ही बयान की प्रतीक्षा थी । ऐसे ही वो हमारे स्टार प्रचारक नहीं हैं ।?
— Soorya Pratap Singh (@SooryaPratapS18) May 21, 2022
महाराज जी क्या आपको अब भी इस देश के लोकतांत्रिक सरकार की जगह इस्लामिक आक्रताओं की बर्बर सल्तनत ही नजर आ रही है? ये लोकतंत्र का अपमान है।
राहुल गांधी सिर्फ इस्लामिक सल्तनत तक हीं सीमित हैं, सनातन को हिलाने की अभी हिम्मत दुनिया में किसी को नहीं है।
— Jitendra Pratap Singh (@JitendraStv) May 21, 2022
तो प्रमोद जी रस्सी से बांध लिया करो खुद को, सल्तनत नही हिलेगी फिर।
— Facts (@BefittingFacts) May 21, 2022
राहुल गांधी देश को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते सत्ता की लालसा ने कांग्रेस को कितना गिरा दिया है जो मोदी विरोध में देश का विरोध करने लगे हैं और आप जैसे लोग ताली बजा कर समर्थन करते हैं शर्म आती है या है ही नहीं
— Heera (@Heera51059946) May 21, 2022