भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने इस नवदंपती को शादी की बधाई दी। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से भी दी गई है। इस बीच विराट और अनुष्का ने गुरुवार को होने वाले अपने रिसेप्शन का न्यौता भी पीएम मोदी को दिया। मीटिंग के दौरान विराट ने पीएम मोदी को रिसेप्शन का कार्ड दिया जो बिल्कुल ईको-फ्रेंडली था। इस क्रीम रंग के कार्ड में अनुष्का और विराट का नाम लिखा है। इसमें फूलों की सजावट साफ देखी जा सकती है। इस कार्ड के साथ एक गिफ्ट भी दिया गया है। अब सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के साथ विराट और अनुष्का की ये फोटो काफी वायरल हो रही हैं और लोग इन तस्वीरों को अपनी प्रोफाइल पर अपलोड कर विराट और अनुष्का को बधाई दे रहे हैं। आप भी देखिए-
दिया ये खास तोहफा-
Captain of the Indian cricket team @imVkohli and noted actor @AnushkaSharma met PM @narendramodi this evening. The Prime Minister congratulated them on their wedding. pic.twitter.com/sFP52DCJH3
— PMO India (@PMOIndia) December 20, 2017
#WATCH Virat Kohli and Anushka Sharma met PM Narendra Modi today to extend wedding reception invitation. pic.twitter.com/JZBrVLlkEJ
— ANI (@ANI) December 20, 2017
They made it ! Our heartiest congratulations to Anushka & Virat. We pray that this love story goes on forever and ever. Amen !@imVkohli @anushkasharma pic.twitter.com/dk9sqm4WgU
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) December 13, 2017