Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी को इनवाइट करने पहुंचे विराट-अनुष्का, दिया ये खास तोहफा

प्रधानमंत्री मोदी को इनवाइट करने पहुंचे विराट-अनुष्का, दिया ये खास तोहफा

SHARE

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने इस नवदंपती को शादी की बधाई दी। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से भी दी गई है। इस बीच विराट और अनुष्का ने गुरुवार को होने वाले अपने रिसेप्शन का न्यौता भी पीएम मोदी को दिया। मीटिंग के दौरान विराट ने पीएम मोदी को रिसेप्शन का कार्ड दिया जो बिल्कुल ईको-फ्रेंडली था। इस क्रीम रंग के कार्ड में अनुष्का और विराट का नाम लिखा है। इसमें फूलों की सजावट साफ देखी जा सकती है। इस कार्ड के साथ एक गिफ्ट भी दिया गया है। अब सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के साथ विराट और अनुष्का की ये फोटो काफी वायरल हो रही हैं और लोग इन तस्वीरों को अपनी प्रोफाइल पर अपलोड कर विराट और अनुष्का को बधाई दे रहे हैं। आप भी देखिए-

दिया ये खास तोहफा-

 

Leave a Reply