प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया। पीएम मोदी के इस देशव्यापी अभियान से प्रेरित होकर सुलभ इंटरनेशनल ने भी सफाई अभियान शुरू किया। प्रधानमंत्री के हर घर में शौचालय मिशन को आगे बढ़ाते हुए सुलभ के संस्थापक डॉ बिंदेश्वर पाठक ने ग्रामीण स्वच्छता के लिए इस अभियान को चलाया। इसके अन्तर्गत यह सुनिश्चित किया कि 2019 तक करीब 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण हो सके।
डॉ बिंदेश्वर पाठक अब सुलभ की यात्रा नाम से संगीतमय सीडी लेकर आए हैं। इस सीडी में उन्होंने स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत के संदेश देने वाले महात्मा गांधी और देश में स्वच्छता की संस्कृति को फिर से जगाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुलभ शौचालय की यात्रा वर्णन को समर्पित किया है।
आप भी देखिए-