Home समाचार प्रधानमंत्री आज रखेंगे रेल कोच कारखाना सोनीपत की आधारशिला

प्रधानमंत्री आज रखेंगे रेल कोच कारखाना सोनीपत की आधारशिला

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज हरियाणा में रोहतक जिले के सांपला में दीनबंधु सर छोटूराम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और रेल कोच कारखाना सोनीपत की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री मोदी पहले सांपला में दीनबंधु सर छोटू राम की 64 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री सर छोटूराम की जिस अष्टधातु से बनी प्रतिमा का अनावरण करेंगे, उसके लिए हरियाणा के साढ़े पांच हज़ार किसानों ने आधे से दो किलो तक लोहा दान किया है। प्रतिमा का अनावरण करने के बाद प्रधानमंत्री सांपला में दीनबंधु स्‍मृति रैली को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी दीनबंधु छोटूराम की स्‍मृति में स्‍थापित संग्रहालय जाएंगे, जहां उनके जीवन की झलकियां दर्शायी गई हैं। सर छोटू राम एक जाने-माने नेता थे, जिन्‍होंने किसानों के कल्‍याण, पिछड़े और दलितों के उद्धार के लिए निरंतर कार्य किए। शिक्षा के क्षेत्र में और अन्‍य सामाजिक सरोकारों को लेकर भी उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए भी उन्‍हें याद किया जाता है।

प्रतिमा का अनावरण करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी एक जनसभा में रेल कोच कारखाना सोनीपत की आधारशिला रखे जाने के मद्देनजर एक पट्टिका का अनावरण करेंगे। इसके पूरा होने पर यह उत्‍तरी क्षेत्र में रेल कोचों के लिए एक महत्वपूर्ण मरम्‍मत और रखरखाव सुविधा होगी। मॉड्यूलर और प्रीफेब्रीकेटेड निर्माण तकनीकों, आधुनिक मशीनों और पर्यावरण अनुकूल विशेषताओं के इस्‍तेमाल से इसकी स्‍थापना की जा रही है। इस अवसर पर हरियाणा के राज्‍यपाल सत्‍यदेव नारायण और मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल भी उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply