Home समाचार सिर्फ खाना और जनसंख्या बढ़ाना, ये काम तो जानवर भी करते हैं-...

सिर्फ खाना और जनसंख्या बढ़ाना, ये काम तो जानवर भी करते हैं- सोशल मीडिया पर हो रही है RSS प्रमुख के बयान पर चर्चा

SHARE

सोशल मीडिया पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का एक बयान सुर्खियों में है। आरएसएस प्रमुख ने जनसंख्या नियंत्रण पर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि ‘सिर्फ खाना और जनसंख्या बढ़ाना, ये काम तो जानवर भी कर लेते हैं।’

हाल ही में सोमवार 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कहा गया कि भारत अगले साल चीन को पछाड़कर दुनिया का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश बन जाएगा। ऐसे में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के इस बयान ने लोगों को सोचने के लिए विवश कर दिया है।

आरएसएस प्रमुख ने बुधवार, 13 जुलाई को कर्नाटक के चिकबल्लापुरा जिले में श्री सत्य साईं यूनिवर्सिटी फॉर ह्यूमन एक्सीलेंस के पहले दीक्षांत समारोह में कहा कि “सिर्फ जिंदा रहना ही जिंदगी का उदेश्य नहीं होना चाहिए। मनुष्य के कई कर्तव्य होते हैं, जिनका निर्वाहन उन्हें समय-समय पर करते रहना चाहिए। सिर्फ खाना और आबादी बढ़ाना, ये काम तो जानवर भी कर लेते हैं। जो ताकतवर है वो जी लेगा, ये जंगल का नियम है। शक्तिशाली होना जरूरी है लेकिन दूसरों की रक्षा करना ये मनुष्य की निशानी है।”

अब उनका यह बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर्स इसी पर चर्चा कर रहे हैं।

कार्यक्रम का पूरा वीडियो देखिए-

Leave a Reply