कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने चीन प्रेम को लेकर एक बार फिर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। आज तीन फरवरी को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उन्होंने 45 मिनट में 34 बार चीन का नाम लिया। लोकसभा में चर्चा के दौरान सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी ने चीनी एआई, बैट्री, इलेक्ट्रिक कार के साथ अन्य चीजों की जमकर तारीफ की। कांग्रेस सांसद ने ये भी कहा कि चीन हमसे काफी आगे है। ऐसे में चीनी अधिकारियों के साथ गुप्त बैठक करने और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ एमओयू पर दस्तखत करने वाले राहुल गांधी के इस प्रेम को लेकर लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता है। लोग सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर तंज कस रहे हैं…
45 मिनट की स्पीच में 34 बार चीन का नाम!
राहुल जी का चीन से ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’? pic.twitter.com/RaEROmwD0a
— Vinod Tawde (@TawdeVinod) February 3, 2025
राहुल गाँधी ने आज 45 मिनट के भाषण में चाइना चाइना 34 बार बोला
इस आदमी को चाइना से अलग लेवल प्रेम है………
आपको क्या लगता है क्यूँ है ??? pic.twitter.com/doDet4loyB
— Shivam Tyagi (Modi Ka Parivar) (@ShivamSanghi12) February 3, 2025
लगता है चाइना से MoU करार और जॉर्ज अंकल के कहने पर राहुल गांधी का चाइना प्रेम एक बार फिर जागृत हो गया!
..लेकिन वो भूल जाते हैं भारत में भी उनकी कही बातों को भी चाईनीज माल की तरह लिया जाता है जिसकी कोई गारंटी नहीं!#RahulGandhi pic.twitter.com/fmLq5lVmhV
— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) February 3, 2025
45 मिनिट की स्पीच में 34 बार चाइना बोला है
फिर भी कुछ दोगले इसमें अपना पीएम का चेहरा देखते है pic.twitter.com/VqCYHfoYux
— ocean jain (@ocjain4) February 3, 2025
Rahul Gandhi mentioned China 34 times in his 45 minute speech. 🤦♂️ pic.twitter.com/YOQXOLFcaI
— Amit Malviya (@amitmalviya) February 3, 2025
In his parliament speech today, Pappu mentioned China 34 times..pic.twitter.com/JbeARSH719
— Mr Sinha (@MrSinha_) February 3, 2025
Rahul Gandhi mentioned ‘China’ and ‘Chinese’ 34 times in his LS speech.
MOST LOYAL SERVANT OF CHINA 🇨🇳 pic.twitter.com/FaTdoV9n70
— BALA (@erbmjha) February 3, 2025
चीनका गुण गाना इनकी खानदानी बीमारी है और लाईलाज बीमारी है
जब विजयालक्ष्मीको नेहरु ने चीन भेजा तो वो करोडों चीनियोंके हत्यारे माओके चीनको देखकर खुशीसे पागल हो गई थी
और उसने चीनकी तारीफ बाकायदा ‘शांतिवादी ‘ नेहरु जी को लिखकर भी
भेजी थी
राहुलने भी चीनसे बाकायदा करार कर लिया है https://t.co/R5Hsea5hsv— Shyamsunder Choubey (@Shyamji18691991) February 3, 2025
जितनी चाबी भरी चीन ने उतना चले राहुल बाबा । pic.twitter.com/5O7vIimobB
— Madhvi Latha (Modi ka Parivar) Support Zone (@madhvilatha_bjp) February 4, 2025