Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी 9 जनवरी को करेंगे प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी 9 जनवरी को करेंगे प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार, 9 जनवरी को 16वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन (पीबीडी) का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे। सम्मेलन के दौरान युवाओं के लिए आयोजित हुई ‘भारत को जानो’ ऑनलाइन क्विज के विजेताओं की भी घोषणा की जाएगी।

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन विदेश में रहने वाले भारतीयों के साथ जुड़ने और संबंध स्थापित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। प्रवासी समुदाय की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कोरोना महामारी के बावजूद प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। 16वें पीबीडी सम्मेलन 2021 का विषय है- “आत्मनिर्भर भारत में योगदान”।

फाइल फोटो

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के तीन खंड होंगे। उद्घाटन सत्र के बाद दो पूर्ण अधिवेशन होंगे। पहले सत्र में आत्मनिर्भर भारत में प्रवासी भारतीयों की भूमिका पर विदेश मंत्री और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री संबोधित करेंगे जबकि दूसरे सत्र में कोविड युग के बाद की चुनौतियों- स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था, सामाजिक और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों पर स्वास्थ्य मंत्री और विदेश राज्य मंत्री संबोधित करेंगे। दोनों सत्रों में विशेषज्ञों के साथ पैनल चर्चा भी आयोजित होगी।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद समापन सत्र को संबोधित करेंगे। 2020-21 के लिए प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार विजेताओं के नामों की भी घोषणा की जाएगी। प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार भारत के प्रवासी सदस्यों को सम्मानित करने के लिए प्रदान किया जाता है, जिससे की उनकी उपलब्धियों को सम्मानित किया जा सके और भारत तथा विदेश दोनों में विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान को सबके सामने लाया जा सके।

फाइल फोटो

 

Leave a Reply