Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी 17 दिसंबर को करेंगे अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी 17 दिसंबर को करेंगे अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन का उद्घाटन

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 दिसंबर, 2021 को सुबह 10:30 बजे उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शहरी विकास विभाग द्वारा आयोजित अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्घाटन करेंगे और इसे संबोधित करेंगे। सम्मेलन में देश भर के मेयर भाग लेंगे। सम्मेलन का विषय है- नया शहरी भारत।

मोदी सरकार शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। सरकार ने पुराने कमजोर शहरी बुनियादी ढांचे और सुविधाओं की कमी के मुद्दों को हल करने के लिए विभिन्न योजनाओं और पहलों की शुरूआत की है। इन प्रयासों के तहत उत्तर प्रदेश पर विशेष ध्यान दिया गया है। राज्य में विशेष रूप से पिछले पांच वर्षों में शहरी परिदृश्य में महत्वपूर्ण बदलाव आए हैं और इस क्षेत्र में काफी प्रगति हुई है।

शहरी विकास के क्षेत्र में भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की प्रमुख उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है। यह प्रदर्शनी 17 से 19 दिसंबर तक चलेगी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।

 

Leave a Reply