प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के धरमपुर में चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नामांकन को लेकर जबरदस्त निशाना साधा। पीएम मोदी ने अपनी रैली के दौरान कहा, “कांग्रेस के नेता कहते हैं कि जहांगीर की जगह जब शाहजहां आए तब चुनाव हुआ? जब उनकी जगह औरंगजेब आए तब चुनाव हुआ? यह तो पहले ही पता था कि जो बादशाह है उसकी औलाद को ही सत्ता मिलेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खुद मानते हैं कि कांग्रेस पार्टी नहीं बल्कि कुनबा है। औरंगजेब राज उनको मुबारक। हमारे लिए देश बड़ा है। हमारे लिए 125 करोड़ देशवासी यही भारत के भाग्य विधाता हैं।”
Mani Shankar Aiyar, who never shies away from showing loyalty to one family, proudly said- जहांगीर की जगह जब शाहजहां आए, क्या तब कोई election हुआ था? जब शाहजहां की जगह औरंगज़ेब आए, तब कोई election हुआ था? यह तो पहले से ही पता था कि जो बादशाह है, उसकी औलाद को ही सत्ता मिलेगी: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2017
दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए राहुल गांधी के नामांकन भरने के बाद एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा, ‘जहांगीर की जगह जब शाहजहां आए थे तो क्या तब चुनाव हुआ था। जब शाहजहां की जगह पर औरंगजेब आए तो क्या जब चुनाव हुआ था? उन्होंने आगे कहा, ‘पहले से पता था कि जो भी बादशाह हैं उनकी औलाद ही बादशाह बनेगी।’ मणिशंकर अय्यर के इसी बयान का जिक्र पीएम मोदी ने गुजरात की चुनावी रैली में किया और कहा, “ये औरंगजेब राज उनको मुबारक। हमारे लिए देश और सवा सौ करोड़ देशवासी बड़े हैं।’ आप भी देखिए आखिर मणिशंकर अय्यर ने क्या कहा-
Mani Shankar Aiyar compares Congress rule with Mughal Raj pic.twitter.com/E7qHxvuhDN
— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) December 4, 2017
Mani Shankar Aiyar does it, again! Compares Congress rule with Mughal Raj! pic.twitter.com/irijmGjWbY
— Amit Malviya (@malviyamit) December 4, 2017
कांग्रेस को उनका “औरंगज़ेब राज” मुबारक.. pic.twitter.com/LMTNx5P64p
— Amit Malviya (@malviyamit) December 4, 2017