Home समाचार फेसबुक पर पीएम मोदी की बादशाहत, ट्वीटर पर विश्व के तीसरे सबसे...

फेसबुक पर पीएम मोदी की बादशाहत, ट्वीटर पर विश्व के तीसरे सबसे बड़े नेता

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश ही नहीं विदेश में भी बहुत लोकप्रिय हैं। उनकी लोकप्रियता का ही असर है कि राजनीति के मैदान के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी पीएम मोदी की लोकप्रियता के सामने कोई नहीं दिखता है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ आज फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब और अन्य माध्यमों पर करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं जो उनको अपना आदर्श मानते हैं। twiplomacy.com पर छपे ताजा लेख के मुताबिक पीएम मोदी को फेसबुक पर लाइक्स करने वालों की संख्या सबसे अधिक 43.3 मिलियन है। फेसबुक पर दूसरे स्थान पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं जिसे पीएम मोदी ने काफी पीछे छोड़ दिया है। फेसबुक पर ट्रंप को लाइक्स करने वालों की संख्या 23 मिलियन ही है। ट्वीटर पर भी पीएम मोदी को फोलो करने वालों की संख्या बढ़ रही है।

ट्वीटर पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और पोप फ्रांसिस के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर फॉलो किए जाने वाले तीसरे सबसे बड़े नेता हैं। मोदी को व्यक्तिगत तौर पर फॉलो करने वाले लोगों की संख्या जहां 43.4 मिलियन है। ट्विटर पर 53.4 मिलियन फॉलोअर्स के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति पहले स्थान पर हैं। दूसरे स्थान पर पोप फ्रांसिस हैं। राष्ट्रपति बनने के बाद से ट्रम्प के फॉलोअर्स की संख्या दोगुनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय संगठनों और सरकारों की डिजिटल नीति को प्रोत्साहित करने वाले डिजिटल प्लेटफार्म ‘टिप्लोमेसी’ की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 12 महीनों में ट्रम्प ने अपने फॉलोअर्स के साथ 26.45 करोड़ संवाद किए। इस मामले में मोदी दूसरे और पोप फ्रांसिस तीसरे नंबर पर हैं। सबसे कम ट्वीट करने के मामले में सऊदी अरब के किंग सलमान पहले नंबर पर हैं।

वहीं सबसे अधिक इंटरैक्टिव लीडर्स की लिस्ट में भी पीएम मोदी दूसरे स्थान पर काबिज हैं। इन आकड़ों से पता चलता है कि पीएम मोदी राजनीति में ही नहीं सोशल मीडिया के भी किंग हैं।

संस्थागत रूप से प्रधानमंत्री मोदी का ट्विटर एकाउंट 2.7 करोड़ फोलोअर्स के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक अकाउंट (2.3 करोड़) को पांचवां स्थान मिला है। व्हाइट हाउस के ट्विटर एकाउंट को (1.7 करोड़) सूची में छठा स्थान मिला है। विश्व के 69 नेताओं के एक करोड़ से ज्यादा फॉलोवर हैं। लाओस, मउरिटियान, निकारागुआ, उत्तर कोरिया, स्वाजीलैंड और तुर्कमेनिस्तान की सरकारों की सोशल मीडिया ट्विटर पर कोई उपस्थिति नहीं है। 

Leave a Reply