Home समाचार कोरोना संकट काल में प्रधानमंत्री मोदी ने की जस्टिन ट्रूडो से सहयोग...

कोरोना संकट काल में प्रधानमंत्री मोदी ने की जस्टिन ट्रूडो से सहयोग बढ़ाने पर चर्चा

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से फोन पर बात की। दोनों नेताओं ने स्वास्थ्य, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों के समाधान के लिए विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मिलकर काम करने पर सहमति जताई।

उन्होंने कोरोना संकट की मौजूदा स्थिति पर विचार-विमर्श किया। इसे लेकर स्वास्थ्य और आर्थिक संकट से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई।

दोनों नेता इस बात पर सहमत थे कि कोविड-19 के बाद के वैश्विक परिदृश्य में भारत और कनाडा की भागीदारी सहयोगी और हितकारी रहेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने हाल के दिनों में कनाडा में भारतीय नागरिकों को सहयोग देने और उन्हें वापस भेजने में मदद के लिए कनाडा की सराहना की। प्रधानमंत्री ट्रूडो ने भी कनाडा के नागरिकों को वापस भेजने में सहयोग के लिए भारत का आभार व्यक्त किया। दोनों नेताओं ने आगे भी आपसी विचार-विमर्श जारी रखने पर सहमति व्यक्त की।

Leave a Reply