Home समाचार महिलाओं ने संभाला प्रधानमंत्री मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट्स, साझा की अपनी...

महिलाओं ने संभाला प्रधानमंत्री मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट्स, साझा की अपनी प्रेरणादायक कहानियां

SHARE
फाइल फोटो

प्रधानमंत्री मोदी ने 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सात महिलाओं को अपना ट्विटर अकाउंट सौंप दिया। एक-एक करके इन सातों प्रेरणादायक महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी कहानियां साझा की। इसमें पहली महिला स्नेहा मोहन दास हैं। वह फूडबैंक नाम से अभियान चलाती हैं जो बेघरों को खाना देने का काम करता है। स्नेहा ने लिखा कि मैं स्नेहा मोहनदास हूं। मां से प्रेरित होकर, बेघरों को खाना खिलाने की आदत डाली और मैंने फूडबैंक इंडिया नाम से पहल शुरू की है।

स्नेहा मोहनदास के बाद मालविका अय्यर ने ट्विटर पर अपनी प्रेरणादायक कहानी साझा की।

फिर कश्मीर की आरिफा ने अपनी कहानी शेयर की। वे कश्मीर की पारंपरिक नमदा बुनकर हैं। आरिफा ने कश्मीर की इस कला को एक नया मुकाम दिया है।

इसके बाद कल्पना रमेश ने प्रधानमंत्री मोदी का ट्विटर अकाउंट संभाला।

बिहार के मुंगेर की वीणा देवी ने भी लोगों को प्रेरित किया। वीणा देवी ने मशरूम की खेती से दुनिया भर में अपनी एक अवग पहचान बनाई है।

इसके बाद के कानपुर की कलावती देवी ने अपनी प्रेरणादायक कहानी साझा की। कलावती ने पिछले 32 वर्षो से गंदगी के खिलाफ जंग छेड़ रखी है। कलावती देवी 4000 से अधिक शौचालय बना चुकी हैं।

बंजारा हस्तकला के क्षेत्र में पहचान बनाने वाली महाराष्ट्र की विजया पवार ने भी प्रधानमंत्री मोदी का ट्वविटर हैंडल संभाला। उन्होंने बंजारा हस्तकला से कई महिलाओं को जोड़ा। वे महिलाओं को काम सिखाने के साथ-साथ रोजगार से जुड़ी ट्रेनिंग भी देती हैं।

Leave a Reply