Home समाचार मोदी सरकार की चौथी वर्षगांठ पर कटक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने...

मोदी सरकार की चौथी वर्षगांठ पर कटक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, सब देख रही है जनता

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की केंद्र सरकार के चार वर्ष पूर्ण हुए। इस मौके पर पीएम मोदी ने ओडिशा के कटक में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में भाषण की शुरुआत पीएम मोदी ने भगवान जगन्नाथ की जय बोलते हुए किया। उन्होंने भाषण के शुरुआत में ओडिशा की धरती पर जन्मे कवि मधुसूदन दास, गोपबंधु दास, गौरीशंकर रे, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे अनेक महापुरुषों को याद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में बनी केंद्र में एनडीए सरकार जिसके लोग चाहें राष्ट्रपति हों, उपराष्ट्रपति हों या प्रधानसेवक सबका बचपन गरीबी में बीता है। सोने-चांदी की चम्मच की कहावत तो बहुत दूर, एनडीए के नेताओं के घर में चम्मच ही नहीं होता था।

पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार के चार वर्षों के कामकाज को देश की जनता देख रही है, उनका सरकार में विश्वास लगातार बढ़ रहा है और इसी का नतीजा है कि आज देश के 20 राज्यों में बीजेपी की सरकार है। देश की जनता जनार्धन ने जब 30 सालों के बाद देश को बहुमत की सरकार बनाई। हमने भी पूर्ण बहुमत वाली सरकार को अपने सहयोगी दलों के साथ जिस तरह के फैसले लिए हैं, जिस तरह से काम कर रहे हैं, उससे देश की साख को दुनिया में ऊंचा हुआ है। देश की सरकार साफ नीयत के साथ सही विकास कर रही है।

देश में कंफ्यूजन नहीं, कमिटमेंट वाली सरकार
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ना हम कड़े फैसले लेने से डरते हैं और ना ही हम बड़े फैसले लेने से डरते हैं। देश में कंफ्यूजन नहीं, कमिटमेंट वाली सरकार चलती है तभी सर्जिकल स्ट्राइक, वन रैंक वन पेंशन, बेनामी संपत्ति कानून लागू करने जैसे फैसले लिए जाते हैं।

कट्टर दुश्मन भी दोस्त बने
पीएम मोदी ने कहा कि सत्ता के लिए देश को भ्रमित करने वाले, झूठ बोलने वाले लोग काले धन के खिलाफ कार्रवाई नहीं सकते हैं और ना ही देश को टैक्स के जाल से मुक्ति दिलाने का काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जिस लड़ाई के संकल्प को लेकर केंद्र सरकार चल रही है, उसने किस तरह कट्टर दुश्मनों को भी दोस्त बना दिया है। 

4 सालों में छापेमारी से जब्त हुए 53 हजार करोड़ अघोषित आय
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 4 सालों में जांच एजेंसियों द्वारा देश में करीब 3,000 छापे मारे गए। सिर्फ इन छापों से 53,000 करोड़ की अघोषित आय का पता चला है। 35 हजार से ज्यादा सर्वे में 45 हजार करोड़ से अधिक की अघोषित आय का खुलासा हुआ है। भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही जांच की वजह से आज देश में चार पूर्व मुख्यमंत्री जेलों में बंद हैं।

काले धन और भ्रष्टाचार की सख्ती से एक मंच पर विरोधी
काले धन के खिलाफ जांच की वजह से हडकंप मचा है, उससे घबराकर बहुत से लोग एक मंच पर आकर खड़े हो गए हैं। 5,000 करोड़ के घोटाले में जमानत पर चल रहे लोगों और या अलग-अलग घोटालों में घिरे हुए लोग अब इकट्ठा हो रहे हैं। ये लोग देश को बचाने के लिए नहीं, बल्कि खुद को और अपने परिवारों को बचाने के लिए एक हो रहे हैं.


कांग्रेस सरकार की कार्यशैली को याद रखने की जरूरत
पीएम मोदी ने कहा कि 4 साल पहले की सरकार को याद करने की जरूरत है। एक परिवार ने देश पर 48 साल राज किया और बदले में देश को सिर्फ और सिर्फ घोटाले दिए। रिमोट कंट्रोल से संचालित एक प्रधानमंत्री और कैबिनेट से बाहर लिए जाने वाले फैसले, ईमेल से मंत्रियों को निर्देश दिए जाते थे। इन लोगों ने मिलकर देश की साख को कहां से कहां पहुंचा दिया था। यह कोई नहीं भूल सकता। इसे याद रखने की जरूरत है। सारी सहूलियतें कुछ ही लोगों को मिलती थी, गरीब जनता को कुछ नहीं मिलता था।


जनपथ से नहीं जनमत से चल रही है सरकार
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनपथ से नहीं जनमत से चल रही है। आज देश के सभी गांवों तक बिजली पहुंच चुकी है। मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है। अगले साल तक ग्रामीण इलाकों में संपूर्ण गांव सड़क से जुड़ जाएंगे। 4 साल में 10 करोड़ एलपीजी गैस कनेक्शन दिए हैं। पिछले चार सालों में हमने नए एयरपोर्ट बनाने का काम शुरू किया। आज हमारे देश में जितने लोग रेलवे के एसी कोच में जाते हैं। उससे ज्यादा लोग हवाई यात्रा कर रहे हैं। मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा रेल नेटवर्क के नक्शे पर आ गया है।


पीएम मोदी ने कहा कि भारत में सबसे लंबी सुरंग लेह और कश्मीर के बीच बन रही है। मुंबई में समंदर पर सबसे लंबा ब्रिज अब बन रहा है। सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन का काम अब शुरू हो गया है। जिस रफ्तार से देश में सड़कें बन रही हैं, रेलवे की लाइन बिछ रही है. करोड़ों घर बनवाए जा रहे हैं, शौचालय बनवाए जा रहे हैं. ऐसी हर योजना अपने साथ विशेषकर मध्यमवर्गीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी लेकर आ रही है।

Leave a Reply