विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर आज, 03 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में जूनागढ़ जिले के गिर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में जंगल सफारी का आनंद लिया। गिर वन्यजीव अभयारण्य में प्रधानमंत्री मोदी एशियाई शेरों के बीच फोटोग्राफी का भी आनंद लेते नजर आए। देखिए वीडियो-
इसके पहले विश्व वन्यजीव दिवस पर उन्होंने सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में कहा कि ‘आज, #विश्व वन्यजीव दिवस पर, आइए हम अपने ग्रह की अविश्वसनीय जैव विविधता की रक्षा और संरक्षण की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराएं। हर प्रजाति एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है- आइए आने वाली पीढ़ियों के लिए उनके भविष्य की रक्षा करें! हमें वन्यजीवों के संरक्षण और सुरक्षा में भारत के योगदान पर भी गर्व है।’ इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया है। यह क्लिप 2023 का है, जब उन्होंने कर्नाटक के मैसूर में प्रोजेक्ट टाइगर के 50 वर्ष पूरे होने के कार्यक्रम में अपने विचार रखे थे।
प्रधानमंत्री मोदी आज सोमवार को जूनागढ़ जिले के सासन स्थित गेस्ट हाउस ‘सिंह सदन’ में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) की सातवीं बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। बैठक से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने यहां गिर वन्यजीव अभयारण्य में जंगल सफारी के दौरान कई तस्वीरें भी खीचीं। इन तस्वीरों को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है। आप भी देखिए तस्वीरें-