Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने की सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना, पूरा हुआ महाकुंभ के...

प्रधानमंत्री मोदी ने की सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना, पूरा हुआ महाकुंभ के बाद का संकल्प: देखिए तस्वीरें-

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार, 02 मार्च को गुजरात के सौराष्ट्र में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिवलिंग का जलाभिषेक किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ मंदिर के शिखर पर स्थापित होने वाले 1500 स्वर्ण कलश की भी पूजा की। सोमनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी का महाकुंभ को लेकर संकल्प पूरा हो गया। सोमनाथ मंदिर में दर्शन-पूजा के बाद उन्होंने कहा कि ‘प्रयागराज में एकता का महाकुंभ, करोड़ों देशवासियों के प्रयास से संपन्न हुआ। मैंने एक सेवक की भांति अंतर्मन में संकल्प लिया था कि महाकुंभ के उपरांत द्वादश ज्योतिर्लिंग में से प्रथम ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ का पूजन-अर्चन करूंगा। आज सोमनाथ दादा की कृपा से वह संकल्प पूरा हुआ है। मैंने सभी देशवासियों की ओर से एकता के महाकुंभ की सफल सिद्धि को श्री सोमनाथ भगवान के चरणों में समर्पित किया। इस दौरान मैंने हर देशवासी के स्वास्थ्य एवं समृद्धि की कामना भी की।’

देखिए तस्वीरे-

देखिए वीडियो-

Leave a Reply