प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 जून को विश्व योग दिवस से पहले हर दिन अपने ट्विटर हैंडल पर योगासन से संबंधित एक वीडियो शेयर करते हैं। इसमें योगासन के फायदे और उसे करने की विधि को एक विडियो के माध्यम से आसान तरीके से समझाई जाती है। आज, 14 जून को प्रधानमंत्री मोदी पवनमुक्तासन करने के तरीके और इसके फायदों के बारे में बता रहे हैं। अपने ट्वीट संदेश में उन्होंने एनिमेटेड वीडियो शेयर करते हुए कहा कि पवनमुक्तासन के कई लाभ हैं।
Sharing a video on the many benefits of Pawanmuktasana. #YogaDay2019 pic.twitter.com/Y4Ka8WWcl1
— Narendra Modi (@narendramodi) June 14, 2019
देखिए वीडियो-