Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन को लगाई गई कोरोना वैक्सीन की पहली...

प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन को लगाई गई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, प्रधानमंत्री ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी

SHARE
फाइल फोटो

कोरोना के खिलाफ जंग में देशभर में टीकाकरण अभियान चल रहा है। इसी कड़ी में आज, 11 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां के कोरोना वैक्सीन लगवाने पर ट्वीट किया कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी मां को आज कोरोना की पहली डोज दे दी गई है। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित करें।

देश में अभी कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण चल रहा है। दूसरे चरण मे 60 साल के ऊपर के लोगों और अन्य बीमारियों से जूझ रहे 45 से 59 साल के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। इस चरण की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। उन्हें एक मार्च को दिल्ली के एम्स में वैक्सीन की डोज दी गई थी। कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि जिस प्रकार हमारे डॉक्‍टरों और वैज्ञानिकों ने बहुत कम समय में कोविड 19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत किया है वह उल्‍लेखनीय है। जो लोग वैक्‍सीन लेने के पात्र हैं वे सभी टीका लगवाए और हम सब मिलकर भारत को कोविड मुक्‍त बनाएं।

Leave a Reply