Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने की परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा

प्रधानमंत्री मोदी ने की परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को नई दिल्ली से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक की। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रगति- प्रोएक्टिव गवर्नेंस एंड टाइमली इम्‍प्‍लीमेंटेशन के जरिए 29वीं बैठक की अध्‍यक्षता की। प्रधानमंत्री ने दूरसंचार क्षेत्र से जुड़ी शिकायतों के समाधान में प्रगति की समीक्षा की। उन्‍हें हाल ही में इस क्षेत्र में प्रौद्योगिकी के हस्‍तक्षेप सहित इस दिशा में हुई प्रगति के बारे में जानकारी दी गई थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र से जुड़े मुद्दों का समाधान आधुनिक प्रौद्योगिकी के जरिए निकालना चाहिए। उन्‍होंने इस बात पर जोर दिया कि सेवा प्रदाताओं को उपभोक्‍ताओं को उच्‍च गुणवत्‍ता की सेवाएं मुहैया करानी चाहिए।

अब तक परियोजनाओं की समीक्षा के लिए ‘प्रगति’ की 28 बैठक हो चुकी हैं जिनमें कुल 11.75 लाख करोड़ के निवेश हुए। दूरसंचार क्षेत्र में जन शिकायतों के समाधान की भी समीक्षा की गई।

‘प्रगति’ की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने रेलवे, शहरी विकास, सड़क, ऊर्जा और कोयला क्षेत्र में 8 महत्‍वपूर्ण ढांचागत परियोजनाओं की समीक्षा की। ये परियोजनाएं उत्‍तर प्रदेश, जम्‍मू एवं कश्‍मीर, हरियाणा, गुजरात, महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्‍यों में चल रही हैं।

प्रधानमंत्री ने ‘प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्‍याण योजना’ खासकर जिला खनिज फाउंडेशन की कार्यप्रणाली में प्रगति की समीक्षा की। खनिज संपदा से संपूर्ण कई जिलों में संसाधनों की उपलब्‍धता पर जोर देते हुए उन्‍होंने केन्‍द्र और राज्‍य स्‍तर के अधिकारियों से लोगों के जीवन स्‍तर में गुणात्‍मक सुधार लाने में फंड का इस्‍तेमाल करने और इन जिलों में लोगों के सहज जीवन सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उन्‍होंने यह भी कहा कि इन जिलों में आकांक्षी जिलों को शामिल करने का यह एक सुअवसर भी है।

Leave a Reply