Home समाचार श्री सत्य साईं संजीवनी चिल्ड्रन हार्ट हास्पिटल, भारत-फ़िजी रिश्तों को नई ऊंचाई...

श्री सत्य साईं संजीवनी चिल्ड्रन हार्ट हास्पिटल, भारत-फ़िजी रिश्तों को नई ऊंचाई देगा: पीएम मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिजी में श्री सत्य साईं संजीवनी चिल्ड्रन हार्ट हास्पिटल का शुभारंभ किया। इस मौके पर फिजी के प्रधानमंत्री और फिजी की जनता का अभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि यह अस्पताल दोनों देशों के पारंपरिक रिश्तों और प्रेम का प्रतीक है।

फिजी में श्री सत्य साईं संजीवनी चिल्ड्रन हार्ट हास्पिटल का शुभारंभ

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “ये चिल्ड्रेन्स हार्ट हॉस्पिटल न केवल फ़िजी में, बल्कि पूरे साउथ पैसिफ़िक रीजन में पहला चिल्ड्रेन्स हार्ट हॉस्पिटल है। एक ऐसे क्षेत्र के लिए, जहां हृदय से जुड़ी बीमारियां बड़ी चुनौती हों, ये हॉस्पिटल हजारों बच्चों को नया जीवन देने का माध्यम बनेगा। मुझे संतोष है कि यहाँ हर बच्चे को न केवल वर्ल्ड क्लास ट्रीटमेंट मिलेगा, बल्कि सभी सर्जरीज़ ‘Free of cost’ भी होंगी। मैं इसके लिए फ़िजी Government को, साई प्रेम फ़ाउंडेशन फ़िजी को और भारत के श्री सत्य साई संजीवनी चिल्ड्रेन्स हार्ट हॉस्पिटल की बहुत-बहुत सराहना करता हूं।“

पीएम मोदी ने किया श्री सत्य साईं बाबा को नमन

फिजी में अस्पताल के शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रह्मलीन श्री सत्य साईं बाबा को नमन करते गुए कहा कि मानवता की सेवा के लिए उनके द्वारा रोपा गया बीज आज वटवृक्ष के रूप में लोगों की सेवा कर रहा है। उन्होंने कहा, “सत्य साईं बाबा ने अध्यात्म को कर्मकांड से मुक्त करके जनकल्याण से जोड़ने का अदभुत काम किया था। शिक्षा के क्षेत्र में उनके कार्य, स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके कार्य, गरीब-पीड़ित-वंचित के लिए उनके सेवाकार्य, आज भी हमें प्रेरणा देते हैं। दो दशक पहले जब गुजरात में भूकंप से तबाही मची थी, उस समय बाबा के अनुनायियों द्वारा जिस प्रकार पीड़ितों की सेवा की गई, वो गुजरात के लोग कभी भी भूल नहीं सकते। मैं इसे अपना बहुत बड़ा सौभाग्य मानता हूं कि मुझे सत्य साईं बाबा का निरंतर आशीर्वाद मिला, अनेक दशकों से उनके साथ जुड़ा रहा और आज भी मिल रहा है।“

जीव मात्र का कल्याण, हमारे संसाधनों का एक मात्र उद्देश्य-पीएम मोदी

दुनिया भर में लोगों के कल्याण के लिए भारत के प्रयासों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मानव मात्र की सेवा, जीव मात्र का कल्याण, यही हमारे संसाधनों का एक मात्र उद्देश्य है। इन्हीं मूल्यों पर भारत और फ़िजी की साझी विरासत खड़ी हुई है। इन्हीं आदर्शों पर चलते हुए कोरोना महामारी जैसे कठिन समय में भी भारत ने अपने कर्तव्यों का पालन किया है। ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ यानी, पूरे विश्व को अपना परिवार मानते हुये भारत ने दुनिया के 150 देशों को दवाएं भेजीं, जरूरी सामान भेजा। अपने करोड़ों नागरिकों की चिंता के साथ साथ भारत ने दुनिया के अन्य देशों के लोगों की भी चिंता की। हमने करीब-करीब 100 देशों को 100 मिलियन के आसपास वैक्सीन्स भेजी हैं। इस प्रयास में भारत ने फ़िजी को भी अपनी प्राथमिकता में रखा।

संस्कृति ने भारत और फिजी को जोड़कर रखा-पीएम मोदी 

फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमारी संस्कृति ने हमें एक दूसरे से जोड़कर रखा है। हमारे रिश्ते आपसी सम्मान, सहयोग, और हमारे लोगों के मजबूत आपसी सम्बन्धों पर टिके हैं। भारत का ये सौभाग्य है कि हमें फ़िजी के सामाजिक-आर्थिक विकास में भूमिका निभाने, योगदान करने का अवसर मिलता रहा है। बीते दशकों में भारत-फ़िजी के रिश्ते हर क्षेत्र में लगातार आगे बढ़े हैं, मजबूत हुये हैं। पीएम मोदी ने आशा जताई कि श्री सत्य साईं संजीवनी चिल्ड्रन हार्ट हास्पिटल फ़िजी इस पूरे क्षेत्र में सेवा का एक मजबूत अधिष्ठान बनेगा, और भारत-फ़िजी रिश्तों को नई ऊंचाई देगा।

Leave a Reply