प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को पेरिस ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की। अपने आवास सात लोक कल्याण मार्ग में हुई इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों के खेल अनुभवों को सुना और मैदान में उनकी उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाला प्रत्येक खिलाड़ी चैंपियन है। भारत सरकार खेलों को समर्थन देना जारी रखेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि खेलों में उच्च गुणवत्ता की आधारभूत सुविधाएं मिलें। प्रधानमंत्री मोदी ने एथलीटों से कहा कि आप देश का झंडा ऊंचा करके आए हैं और हमें ये सोचना नहीं है कि हम पीछे रह गए बल्कि हम बहुत कुछ सीखकर आए हैं।
देखिए वीडियो-
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। भारत ने इस बार कुल 6 पदक हासिल किए। इनमें 1 रजत और 5 कांस्य पदक शामिल हैं। नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में रजत पदक जीता। मनु भाकर ने शूटिंग में दो कांस्य पदक हासिल किए। एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली वो पहली भारतीय महिला बनीं। अमन सेहरावत ने कुश्ती में कांस्य पदक जीता और भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ओलंपिक में लगातार दूसरी बार कांस्य पदक जीता। प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात में सभी खिलाड़ियों ने अपने अनुभवों को साझा किया। देखिए मुलाकात की कुछ तस्वीरें-