Home समाचार अनुच्छेद 370 हटाकर पीएम मोदी ने बदला विश्व का नजरिया, पाकिस्तान और...

अनुच्छेद 370 हटाकर पीएम मोदी ने बदला विश्व का नजरिया, पाकिस्तान और चीन की हर चाल को किया नाकाम

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनुच्छेद 370 और 35-ए को हटाने का ऐतिहासिक फैसला लिया। इससे विश्व के नजरिये में बदलाव आया है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को बार-बार पाकिस्तान से जोड़कर देखे जाने की वैश्विक सामरिक रणनीति से भी आजाद कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र संघ से लेकर विश्व के संभी मंचों पर आतंकवाद को प्रमुखता से उठाया। आतंकवाद से पीड़ित जम्मू-कश्मीर की ओर विश्व का ध्यान आकर्षित किया और इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तान और चीन की हर चाल को नाकाम किया। आज पाकिस्तान को खुद मानना पड़ रहा है कि विश्व में उसकी कोई नहीं सुनता।

पाकिस्तान पस्त 

  • मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाने के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र से लेकर सभी अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान को मात दी।
  • UNSC में जम्मू-कश्मीर पर चीन और पाकिस्तान की हर चाल को भारत ने नाकाम किया।
  • UNSC ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मुद्दे को मीटिंग एजेंडा में शामिल करने के पाकिस्तान की मांग को खारिज कर दिया।
  • कश्मीर मुद्दे पर बातचीत के लिए पाकिस्तान इस्लामी देशों के संगठन ओआईसी की बैठक तक नहीं बुला सका।
  • यूएई जैसे पाकिस्तान के हितैषी कई मुस्लिम देशों ने भारत का आंतरिक मामला बताकर अपने को अलग कर लिया।
  • जनवरी 2020 में पीएम इमरान खान ने माना कि कश्मीर मुद्दे पर उन्हें वैश्विक समुदाय का साथ नहीं मिल रहा।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, “दुर्भाग्यवश, पश्चिमी देशों के लिए व्यावसायिक हित ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। भारत बड़ा बाजार है और कश्मीर में 80 लाख लोगों के साथ क्या हो रहा है, उस पर धीमी प्रतिक्रिया की यही वजह है।“ 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, “ पिछले छह सालों में भारत बदला है और मुझे डर है कि वह ज्यादा तेजी से बदलने जा रहा है। इसलिए मैं इसे तुष्टिकरण कहता हूं। दुनिया को कोई रुख तय करना होगा।“ 

इमरान खान सरकार में गृह मंत्री एजाज अहमद शाह ने कहा,‘‘हम कहते हैं कि उन्होंने (भारत) कर्फ्यू लगा दिया, वहां दवाईयां नहीं मिल रहीं, लेकिन लोग (दुनिया) हम पर भरोसा ही नहीं कर रहे, बल्कि वे तो भारत पर भरोसा कर रहे हैं।’’ 

बदला नजरिया

  • पीएम मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के ऐतिहासिक फैसले का समर्थन दुनिया भर में किया गया।
  • अमेरिका, रूस, जर्मनी, फ्रांस, यूएई, इजरायल समेत विश्व के तमाम छोटे-बड़े देशों ने इसे भारत का अंदरूनी मामला बताया।
  • मोदी सरकार ने भारत को बार-बार पाकिस्तान से जोड़कर देखे जाने की वैश्विक सामरिक रणनीति से भी आजाद कर दिया।
  • पीएम मोदी ने वैश्विक स्तर पर आतंकवाद का मुद्दा प्रमुखता से उठाकर कश्मीर मामले में विश्व का नजरिया ही बदल दिया।
  • यूरोपियन आयोग के पूर्व निदेशक ब्रायन टोल ने कहा कि कश्मीर में लोगों को सामान्य रूप से आर्थिक अवसर मिलेंगे।
  • फरवरी 2020 में मौके पर जाकर आकलन करने के उद्देश्य से 25 विदेशी राजनयिकों का प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर पहुंचा।
  • जनवरी 2020 में 15 विदेशी राजनयिकों का दल जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गया था।
  • अक्टूबर 2020 में यूरोपीय संसद के 27 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भी कश्मीर का दौरा किया था।

 

 

 

 

 

Leave a Reply