Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने की कंबोडिया के पीएम हुण सेन से बात

प्रधानमंत्री मोदी ने की कंबोडिया के पीएम हुण सेन से बात

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बुधवार को कंबोडिया के प्रधानमंत्री समदेक अक्‍का मोहा सेना पडी टेको हुण सेन से टेलीफोन पर बात की। दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी पर चर्चा की। उन्‍होंने अपने यहां नौकरी करने वाले एक-दूसरे के नागरिकों की सहायता के लिए प्रदान किए जा रहे सहयोग को जारी रखने और उनकी स्‍वदेश वापसी में सहायता करने पर सहमति प्रकट की।

प्रधानमंत्री मोदी ने आसियान के महत्‍वपूर्ण सदस्‍य और भारत के साथ सभ्‍यता और संस्‍कृति की दृष्टि से साझा संबंध रखने वाले कंबोडिया के साथ संबंधों को और अधिक मजबूती प्रदान करने की भारत की प्रतिबद्धता से अवगत कराया।

दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच आईटीईसी योजना के अंतर्गत क्षमता निर्माण कार्यक्रमों और मेकांग गंगा सहयोग फ्रेमवर्क के अंतर्गत त्‍वरित प्रभाव वाली परियोजनाओं सहित सुदृढ़ विकास साझेदारी की समीक्षा की।

कंबोडिया के प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि उनका देश भारत के साथ संबंधों को बहुत महत्‍व देता है। प्रधानमंत्री मोदी ने भीवैसी ही भावनाएं प्रकट कीं और भारत की लुक ईस्‍ट नीति में कंबोडिया की महत्‍वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।

Leave a Reply