Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने किया वायनाड में भूस्खलन प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे,...

प्रधानमंत्री मोदी ने किया वायनाड में भूस्खलन प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे, पीड़ितों से मिलकर बांटा दर्द

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज, 10 जुलाई को केरल के वायनाड में भारी बारिश और भूस्खलन प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया। हवाई सर्वे के बाद उन्होंने प्रभावित स्थल का दौरा भी किया। इस दौरान उन्होंने राहत और पुनर्वास के प्रयासों की समीक्षा के साथ पीड़ितों से मुलाकात भी की। प्रधानमंत्री मोदी ने पीड़ितों से बात कर उनके दर्द को बांटने की कोशिश की।

वायनाड में 30 जुलाई को हुए भूस्खलन से 200 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी हैं। सैकड़ों लोग बेधर हो गए हैं। प्रभावित इलाकों में सेना के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्वयंसेवक और वन अधिकारियों के साथ कई अन्य टीमें राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं। प्रधानमंत्री लैंड स्लाइड्स में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान भी कर चुके हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने हवाई सर्वे में सबसे पहले उस स्थान का निरीक्षण किया, जहां से भूस्खलन शुरू हुआ था। भूस्खलन सबसे पहले इरुवाझिंजी पुझा से शुरू हुआ था। हवाई सर्वे के दौरान प्रधानमंत्री ने सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों पुंचीरीमत्तम, मुंडक्कई और चूरलमाला के हालात का भी जायजा लिया।

भूस्खलन प्रभावित पूरे इलाके का हवाई सर्वे करने के बाद उन्होंने पीड़ितों से बात की। उन्होंने लैंड स्लाइ़ड्स में घायल लोगों से भी मुलाकात की। राहत शिविर में पीड़ितों से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाया की केंद्र सरकार उनके साथ है और उन्हें हर तरह की सहायता प्रदान की जाएगी।

इस दौरान उनके साथ केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और केंद्रीय पर्यटन और पेट्रोलियम राज्य मंत्री सुरेश गोपी भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री पी विजयन और उच्च अधिकारियों से साथ राहत-पुनर्वास के कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री को राहत और बचाव कार्यों के बारे में पूरी जानकारी दी गई।

देखिए प्रधानमंत्री मोदी के वायनाड दौरे की कुछ तस्वीरें-

Leave a Reply