राजदीप सरदेसाई कहने को तो इंडिया टुडे के सीनियर जर्नलिस्ट हैं, लेकिन उनकी पक्षकारिता किसी से छिपी नहीं है। राजदीप कांग्रेस के करीबी पक्षकारों में गिने जाते हैं। कांग्रेस का पक्ष लेने के कारण कई बार उनकी किरकिरी होती रही है। अब बजट को लेकर भी राजदीप की सोशल मीडिया पर काफी किरकिरी हो रही है। असल में संसद में निर्मला सीतारमन के बजट पेश करने के बाद राजदीप सरदेसाई ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए ट्वीट कर दिया। लेकिन कांग्रेस नेता के पोस्ट आते ही राजदीप ने अपने ट्वीट को एडिट कर दिया। राजदीप ने पहले अपने पोस्ट में लिखा था कि ‘युवाओं के लिए रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन और कौशल विकास योजनाओं को वित्त मंत्री के भाषण में प्राथमिकता दी गई। अच्छा! 👍10 साल लग गए, लेकिन उम्मीद है कि मोदी सरकार युवाओं के लिए रोजगार की चुनौती को नकारने की मुद्रा से बाहर आ गई है!’
राजदीप के ट्वीट के कुछ देर बाद राहुल गांधी के करीबी कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया कि ‘वित्त मंत्री ने कांग्रेस के न्याय पत्र 2024 से सीख ली है। उनका इंटर्नशिप कार्यक्रम स्पष्ट रूप से कांग्रेस के प्रस्तावित प्रशिक्षुता कार्यक्रम पर आधारित है, जिसे हमने पहली नौकरी पक्की कहा था। लेकिन, उन्होंने अपनी ट्रेडमार्क शैली में इसे हेडलाइन बनाने के लिए डिज़ाइन किया है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में सभी डिप्लोमा धारकों और स्नातकों के लिए प्रोग्रामेटिक गारंटी थी, जबकि सरकार की योजना में मनमाने ढंग से लक्ष्य (1 करोड़ इंटर्नशिप) रख दिया गया है।’
The Finance Minister has taken a leaf out of the INC’s Nyay Patra 2024, with its internship program clearly modelled on the INC’s proposed Apprenticeship Program that was called Pehli Naukri Pakki.
However, in their trademark style, the scheme has been designed to grab… pic.twitter.com/1viGt9rgfg
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 23, 2024
राजदीप ने पहले तो बजट की प्रशंसा कर दी, लेकिन जयराम रमेश का ट्वीट देखते ही उन्हें लगा कि उन्हें तो बजट को लेकर अपनी पार्टी के अनुसार लिखना था। राजदीप ने तुरंत अपने पोस्ट को एडिट कर दिया और कांग्रेस को श्रेय देना शुरू कर दिया। राजदीप ने अपने पोस्ट को एडिट करते हुए लिखा कि ‘युवाओं के लिए रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन और कौशल योजनाओं को वित्त मंत्री के भाषण में प्राथमिकता दी गई। अप्रेंटिसशिप के अधिकार पर कांग्रेस के न्याय पत्र की तरह 1 करोड़ युवाओं के लिए इंटर्नशिप योजना। इसमें 10 साल लग गए, लेकिन उम्मीद है कि मोदी सरकार नौकरी की चुनौती पर इनकार करने की मुद्रा से बाहर आ गई है।’
राजदीप सरदेसाई शुरू से ही कांग्रेस के करीबी के रूप में पक्षकारिता करते आए हैं। उनकी पत्नी सागारिका घोष पक्षकारिता करते-करते टीएमसी का सांसद तक बन चुकी हैं। ऐसे में जब लोगों ने सोशल मीडिया पर राजदीप के ट्वीट को एडिटेड के रूप में देखा तो उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कांग्रेस के इस करीबी पक्षकार की जमकर किरकिरी हो रही है।
Is @sardesairajdeep Congress Employee ?
Pic 1: Rajdeep appreciated employment linked incentive schemes announced
Pic 2: Jairam Ramesh started taking credit of it
Pic 3: Rajdeep saw tweet of Boss and edited his tweet to give credit to Congress.
Rajdeep wants Rajya Sabha 😊 pic.twitter.com/WOQGnw2zIh
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) July 23, 2024
Aap chronology samjho :
Rajdeep praises Modi Govt for employment linked incentives for youth
Jairam Ramesh tweets saying this is taken from CONg
Rajdeep edits tweet to give credit to CONg & toes Jairam’s line
Sahi hai !!! @sardesairajdeep 👏 pic.twitter.com/wp5O6SZVZy
— Sameer (@BesuraTaansane) July 23, 2024
बजट आते ही सरकार की तारीफ करी.. और थोड़ी ही देर बाद Tweet अपडेट कर दिया राजदीप सरदेसाई ने.. क्यूंकि ऊपर से order आ गया होगा.@sardesairajdeep
ये दूसरे लोगों को गोदी पत्रकार कहते हैं 🤣 pic.twitter.com/xCAqytDD2I— Rakesh Asati 🇮🇳 (@RakeshAsati5) July 24, 2024
Rajdeep Sardesai tweets
Before payment from Congress (Top)
After payment from Congress (bottom) pic.twitter.com/1PqJxXKVbN
— NEO (Only Truth) (@Infinity_Tarun) July 23, 2024