Home समाचार जिस मां से फेमस हुआ मुन्नवर राणा वो तो किसी और की...

जिस मां से फेमस हुआ मुन्नवर राणा वो तो किसी और की थी!

SHARE

राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले विवादास्पद शायर मुनव्वर राणा सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मुनव्वर राना जिस मां को लेकर दुनिया भर में फेमस हुए वो मां किसी और की थी। जी हां… मुन्नवर राणा ने जिस शेर पर तमाम उम्र मुशायरों और महफिलों में वाह-वाही लूटी, असल में वो लोक श्रीवास्तव की ‘अम्मा’ कविता से चुराई गईं हैं।

इसका खुलासा मई में डीडी न्यूज के पत्रकार अशोक श्रीवास्तव के एक ट्वीट से हुआ। अशोक श्रीवास्तव ने लिखा कि मुन्नवर राणा पर आरोप हैं कि उनकी मशहूर नज़्म “मेरे हिस्से में माँ आई” दअरसल हिंदी कवि आलोक श्रीवास्तव की कविता “मेरे हिस्से अम्मा आई” को चुरा कर लिखी गई। ( आलोक जी का पुराना पत्र पढ़िए), मुन्नवर राणा जी आरोप गंभीर है। जवाब दें अन्यथा कोई अवार्ड बचा हो तो लौटा दें।

अशोक श्रीवास्तव ने इस ट्वीट के साथ आलोक श्रीवास्तव की ओर से मुन्नवर राणा को 30 मई, 2003 में लिखा एक पत्र भी शेयर किया गया है।

इस पत्र में आलोक श्रीवास्तव ने साफ लिखा है कि बार-बार टोकने के बाद भी मुनव्वर राना ने अपने मुशायरे में उनकी लिखी पंक्तियों को इस्तेमाल किया। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि आपके इस अनुज ने अपनी बड़ी पुरानी एक गजल का ये शेर पढ़के खासी दाद बटोरी थी-
‘बाबूजी गुजरे आपस में सब चीजें तकसीम हुईं तब-
मैं घर में सबसे छोटा था, मेरे हिस्से आई अम्मा।’

आलोक ने आगे लिखा है कि अब आप फर्माते है-
‘मैं घर में सब से छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई।?’

मुनव्वर राना की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया न आने पर अशोक श्रीवास्तव ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि पुष्टि के बाद पुनः यह पत्र ट्वीट कर रहा हूँ। जिस नज़्म ‘मेरे हिस्से में माँ आई’ की कमाई मुनव्वर राना, ज़िंदगी भर खाते रहे वो आलोक श्रीवास्तव, जी की कविता की कॉपी है। मुनव्वर राना ने खत का आज तक जवाब नहीं दिया, बेशर्मी से चुराई नज़्म पर पुरस्कार और तालियाँ बटोरते रहे।”

Leave a Reply