Home समाचार फेक न्यूज फैलाकर लोगों को लड़ाने वाला विवादास्पद पत्रकार प्रशांत कनौजिया गिरफ्तार

फेक न्यूज फैलाकर लोगों को लड़ाने वाला विवादास्पद पत्रकार प्रशांत कनौजिया गिरफ्तार

SHARE

अयोध्या स्थित राम मंदिर को लेकर विवादित पोस्ट करने वाला विवादास्पद फ्रीलांस जर्नलिस्ट प्रशांत कनौजिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। न्यूज एजेंसी एनएनआई के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस ने कनौजिया को दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार किया है।

प्रशांत कनौजिया पर सोशल मीडिया के जरिए सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का आरोप है। इस संबंध में उसके खिलाफ लखनऊ में केस दर्ज किया गया है। प्रशांत कनौजिया ने सोशल मीडिया पर जाति, धर्म व वर्ग को बांटने से संबंधित टिप्पणी की थी और इसी मामले में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

कनौजिया पर आरोप है कि उसने अयोध्या श्रीराम मंदिर को लेकर विवादित टिप्पणी करते हुए फोटोशॉप के जरिए SC, ST और OBC समुदाय को भड़काने का प्रयास किया है। सोशल मीडिया पर प्रशांत कनौजिया का पोस्ट वायरल है जिसे फोटोशॉप के जरिए गलत तरीके से शेयर किया गया है।

आपको बता दें कि इससे पहले कनौजिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर एक वीडियो के साथ व्यंगात्मक टिप्पणी की थी। 

 

Leave a Reply