Home नरेंद्र मोदी विशेष एक्शन मोड में मोदी सरकार, तैयार किया 100 दिन का एजेंडा, उच्च...

एक्शन मोड में मोदी सरकार, तैयार किया 100 दिन का एजेंडा, उच्च शिक्षा संस्थानों में होंगी 3 लाख भर्तियां

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार फुल एक्शन के मोड में आ चुकी है। 5 जुलाई को ही मोदी सरकार ने आम बजट पेश किया है और अब सरकार ने 100 दिन का एजेंडा तैयार किया है। इस एजेंडे में मोदी सरकार ने 167 बड़े कामों को पूरा करने की लिस्ट बनाई है। 100 दिन के इस काउंटडाउन की शुरुआत 5 जुलाई से हो चुकी है, और इन सभी 167 बड़े कामों को 15 अक्टूबर तक पूरा करने की डेडलाइन बनाई गई है। इन बड़े कामों में उच्च शिक्षा संस्थानों में 3 लाख भर्तियां करना भी शामिल है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोदी सरकार ने सभी मंत्रालयों के अधिकारियों और प्रभारी मंत्रियों से गहन मंत्रणा के बाद इन अहम कामों की लिस्ट तैयार की है। कैबिनेट सचिव खुद इस कार्यों की प्रगति की निगरानी करेंगे। इसके साथ ही मोदी सरकार ने सभी मंत्रियों को कहा है कि वे इन कार्यों की प्रगति से जुड़े डैशबोर्डस भी लगाएं और उसमें लगातार सूचनाएं अपडेट करें, ताकि आम नागरिक भी इस डैशबोर्डस के जरिए काम में प्रगति की जानकारी ले सके।

रिपोर्ट के मुताबिक 167 कामों में एक मुख्य काम है उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में बड़े पैमाने पर नियुक्तियां। सूत्रों के मुताबिक मानव संसाधन विभाग को कहा गया है कि वो अगले 100 दिनों के भीतर खाली पड़े 3 लाख पदों पर नियुक्तियों का काम पूरा करे। इसके अलावा जिन दूसरे कामों को 100 दिनों में पूरा करने की योजना है उनमें ज्यादातर प्रशासनिक सुधार के कार्यक्रम हैं। सरकार की योजना शिकायत निवारण के लिए एवं निगरानी व्यवस्था को दुरुस्त करने की है। सरकार चाहती है कि अगर कोई व्यक्ति समस्या लेकर सरकारी दफ्तर पहुंचता है तो उसकी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई हो और एक निश्चित समय सीमा के अंदर उसका नतीजा सामने आए।

अगले 100 दिनों में संस्कृति मंत्रालय को नेहरू संग्रहालय और पुस्तकालय में देश के प्रधानमंत्रियों का म्यूजियम तैयार करने को कहा गया है। साथ ही लाल किले में तीन नए बैरक म्यूजिम का उद्घाटन करने को कहा गया है। इतना ही नहीं महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों को पूरा करने को भी कहा गया है।

Leave a Reply