Home चटपटी योगी सरकार आने पर यूपी छोड़ने का दावा करने वाले शायर मुनव्वर...

योगी सरकार आने पर यूपी छोड़ने का दावा करने वाले शायर मुनव्वर के मीम्स…पाकिस्तान इज कॉलिंग, भड़के राणा ने MP में बसने का ऑफर देने वाले मंजर भोपाली को बताया बेवकूफ

SHARE

उत्तरप्रदेश चुनाव में योगी सरकार की वापसी पर शायर मुनव्वर राणा ने यूपी छोड़ने की बात कही थी। उत्तर प्रदेश में न सिर्फ योगी सरकार की वापसी हुई है, बल्कि बीजेपी ने सबसे ज्यादा मत लेकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच साल सीएम रहकर फिर से योगी सरकार को लाने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड वनाया है। ऐसे में सहज ही सवाल उठता है कि बड़बोले शायर राणा अब क्या करेंगे ? वे अपने कहे के मुताबिक यूपी छोड़ देंगे या थूककर चाट लेंगे। क्योंकि भोपाल के शायर मंजर भोपाली ने हाल ही में सोशल मीडिया पर मुनव्वर राणा को भोपाल आने का ऑफर दिया था। इसपर वे मंजर भोपाली पर भड़क उठे।मुनव्वर ने कहा था, योगी सरकार की वापसी हुई तो यूपी छोड़ दूंगा
शायर मुनव्वर राणा योगी सरकार पर अनर्गल सवाल उठाते रहे हैं। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने कहा था, ‘जनता असल मुद्दों पर गौर कर वोट डालेगी। ये जिन्ना-पाकिस्तान से चुनावों का क्या लेना-देना है? इससे किसी भी पार्टी को कुछ हासिल नहीं होगा।’ राणा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, ‘अभी हम बोलेंगे कि हम ‘आराम’ कर रहे हैं तो ये बोल ने लगेंगे कि हमारे राम में आप ‘आ’ क्यों रहे हैं ? मीडिया रिपोर्ट के मुतबिक राणा ने करीब 6 महीने पहले कहा था कि अगर उत्तर प्रदेश में असदुद्दीन ओवैसी की मदद से योगी सरकार आएगी तो वो अपना डेरा कहीं और जमा लेंगे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘बीजेपी सरकार का मुसलमानों में इतना खौफ है कि कोई बोल ही नहीं सकता है और अगर फिर भी बीजेपी सरकार आ जाती है तो हमें यहां रहने की कोई जरूरत नहीं है मैं यहां से पलायन कर लूंगा।’सोशल मीडिया पर मुनव्वर के मीम्स…पाकिस्तान कब जा रहे हैं
उत्तर प्रदेश में 10 मार्च को विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद योगी सरकार ने फिर से बहुमत में वापसी कर ली है। संभवत: होली के बाद योगी आदित्यनाथ फिर से मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। अब सोशल मीडिया पर मुनव्वर को लेकर मीम्स बन रहे हैं। उनकी चुटकियां ली जा रहीं हैं कि मुनव्वर को पाकिस्तान बुला रहा है, वे वहां कब जा रहे हैं..चूंकि वादे के मुताबिक मुनव्वर को यूपी से पलायन करना था। इसलिए भोपाल के शायर मंजर भोपाली ने सोशल मीडिया पर मुनव्वर राणा को भोपाल आने का ऑफर दे डाला। उन्होंने कहा कि अब यूपी छोड़कर राणा एमपी में आ जाएं। इस पर मुनव्वर राणा शायर मंजर भोपाली पर भड़क उठे। उन्होंने मंजर को मामूली शायर करार देते हुए बेवकूफ बता दिया। वैसे भी राणा यूपी से मध्यप्रदेश कैसे जाते, वहां भी तो बीजेपी की ही सरकार है।

मुनव्वर बोले- ओवैसी पर कही थी UP छोड़ने की बात
शायर मुनव्वर राणा से उनके चुनाव पूर्व किए गए वादे, यूपी छोड़ने के इरादे और मंजर भोपाली के न्यौते पर दैनिक भास्कर ने बातचीत की। राणा ने अब सफाई देते हुए कहा कि दरअसल एक बेसिक इंटरव्यू के दौरान मैंने कहा था- अगर ओवैसी की बेवकूफी के कारण यूपी में योगी की वापसी होती है तो हम यूपी छोड़ देंगे। तब बात ओवैसी को लेकर चल रही थी। बदली हुई परिस्थितियों में अब जबकि यूपी में बीजेपी सरकार की वापसी हो गई है तो मुमकिन है कि मैं यूपी छोड़ भी दूं। मेरे लिए यह कोई मुश्किल बात नहीं है।

मंजर भोपाली मशहूर होने की कोशिश करते हैं, पर वो बेवकूफ हैं
यह पूछे जाने पर कि दिल्ली छोड़कर कहां जाएंगे, वैसे भी कई राज्यों में तो बीजेपी की ही सरकार है। वैसे आपको भोपाल से भी वहां बसने का न्यौता मिला है। इतना सुनते ही राणा भड़क गए। ऐसी ही बाते करते मंजर भोपाली मशहूर होने की कोशिश करते रहते हैं, लेकिन वो मशहूर हो नहीं पाते। क्योंकि वो बेहद मामूली से शायर हैं। बड़े बनना चाहते हैं। बड़ा बनने के लिए आदमी को बेवकूफ नहीं होना चाहिए। अब आप योगी की जीत के लिए क्या कहेंगे ? इस सवाल पर राणा ने कहा कि एक शायर या एक आदमी की तरह तारीफ कर सकता हूं। उनको मुबारकबाद दे सकता हूं। मुबारकबाद देता हूं।

Leave a Reply