Home समाचार उद्धव के मंत्री नवाब मलिक से ईडी की पूछताछ, नीतेश राणे के...

उद्धव के मंत्री नवाब मलिक से ईडी की पूछताछ, नीतेश राणे के ‘पहचान कौन’ ट्वीट करते ही सोशल मीडिया पर मजे लेने लगे यूजर्स

SHARE

अंडरवर्ल्ड कनेक्शन को लेकर महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के मंत्री नवाब मलिक से प्रवर्तन निदेशालय (ED) दफ्तर में पूछताछ की जा रही है। ईडी के अधिकारी सुबह करीब 6 बजे नवाब मलिक के घर पर पहुंचे। जहां करीब एक घंटे तक पूछताछ करने के बाद अधिकारी नवाब मलिक को अपने साथ ईडी दफ्तर ले गए। सुबह 8:30 बजे से उनसे ईडी दफ्तर में पूछताछ जारी है। एनडीटीवी के अनुसार नवाब मलिक से अंडरवर्ल्ड से जुड़ी प्रॉपर्टी मामले में पूछताछ की जा रही है। खबर के अनुसार अंडरवर्ल्ड कनेक्शन, संपत्ति की अवैध रूप से खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था। जिसके बाद मलिक से पूछताछ की जा रही है। 

दैनिक भास्कर के अनुसार 9 नवंबर, 2021 को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से रिश्ते का सनसनीखेज खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि नवाब मलिक ने दाऊद इब्राहिम के गैंग से जमीनें खरीदीं। ये जमीनें मुंबई में ब्लास्ट करने के आरोपियों की हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरदार शाह वली खान और हसीना पारकर के करीबी सलीम पटेल के नवाब मलिक के साथ व्यवसायिक संबंध हैं। इन दोनों ने नवाब मलिक के रिश्तेदार की एक कंपनी को मुंबई के एलबीएस रोड पर मौजूद करोड़ों की जमीन कौड़ियों के दाम में बेची। फडणवीस के अनुसार 3 एकड़ जमीन सिर्फ 20-30 लाख में बेची गई, जबकि इसका मार्केट प्राइस 3.50 करोड़ से ज्यादा थी। यह भी बताया जा रहा है कि दाऊद के भाई इकबाल कासकर ने ईडी की पूछताछ में उनका नाम लिया है। कासकर ईडी की कस्टडी में है।


एनसीपी नेता नवाब मलिक पर दाउद इब्राहिम से कनेक्शन का आरोप लगने के बाद ईडी ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया। ऐसे में 23 फरवरी को ईडी जब उन्हें घर से उठा कर अपने दफ्तर ले गई तो महाराष्ट्र बीजेपी के नेता नीतेश राणे ने एक ऐसा ट्वीट किया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स मजे ले रहे हैं। नीतेश राणे ने ट्वीट किया कि आशा है सभी को पता होगा कि नवाब मलिक को ईडी ऑफिस पूछताछ के लिए लाया गया है। यह पूछताछ दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हो रही है। उसे हीरो बनाना बंद करें। यह देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है। दाऊद एक मोस्ट वांटेड क्रिमिनल है और नवाब मलिक गद्दार है।

इसके साथ ही नीतेश ने एक अन्य ट्वीट में फोटो शेयर करते हुए लिखा- पैहचान कौन? नीतीश के ये ट्वीट जल्द ही वायरल हो गया। आप भी देखिए…

Leave a Reply