Home विपक्ष विशेष Video-कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना सरकार की सच्चाई: अभी-अभी सरकार बनी है, जेबें गर्म करना बाकी...

Video-कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना सरकार की सच्चाई: अभी-अभी सरकार बनी है, जेबें गर्म करना बाकी है

SHARE

महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। स्थानीय निकाय के चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए यशोमति ठाकुर अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गई हैं। कांग्रेस नेता यशोमति ठाकुर ने कहा कि पहले हमारी सरकार नहीं थी। अब हमने शपथ ले ली है लेकिन अभी हमें अपनी जेब गर्म करनी है। उन्होंने कहा कि बीते पांच साल की बात आप सबको पता है। पिछली सरकार हमारी नहीं थी। हमारी सरकार अभी-अभी बनी है और हमनें अभी शपथ ली है। हमारी जेबें अभी गर्म नहीं हुई हैं। जो लोग विपक्ष में हैं उनकी जेबें काफी गहरी हैं। अगर वे आपके पास आएं और अपनी जेब में से कुछ हिस्सा दें तो उसे मना मत कीजिए। घर आई लक्ष्मी को कौन मना करता है, लेकिन वोट सिर्फ कांग्रेस को ही दीजिए।

यशोमति अमरावती की तिवसा सीट से कांग्रेस विधायक हैं। यशोमति ठाकुर के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

देखिए वीडियो- 

Leave a Reply