Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने दिया भारत-कनाडा के बीच और मजबूत संबंधों पर जोर

प्रधानमंत्री मोदी ने दिया भारत-कनाडा के बीच और मजबूत संबंधों पर जोर

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों में भारत और कनाडा के बीच द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर जोर दिया है। कनाडा की कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और कनाडा की संसद में विपक्षी दल के नेता एंड्रयू शीर के साथ बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और कनाडा के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2015 में उनकी कनाडा यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को रणनीतिक साझेदारी का स्‍थान मिला। प्रधानमंत्री ने विभिन्‍न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत बनाने पर बल दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने 7 से 13 अक्‍टूबर तक एंड्रयू शीर के सुखद भारत प्रवास की कामना की।

एंड्रयू शीर ने दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध को और विकसित करने के बारे में अपनी राय व्‍यक्‍त की।

Leave a Reply