Home समाचार कोरोना महामारी: केरल और महाराष्ट्र में थम नहीं रहा नए मरीज मिलने...

कोरोना महामारी: केरल और महाराष्ट्र में थम नहीं रहा नए मरीज मिलने का सिलसिला

SHARE

कोरोना महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में देश ने महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। पिछले 19 दिनों में लगभग 45 लाख (44,49,552) लाभार्थियों को कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं। भारत सिर्फ 18 दिनों में 40 लाख कोविड-19 टीकाकरण का स्‍तर हासिल करने वाला दुनिया का सबसे तेज देश बन गया है।

देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्‍या घटकर 1,55,025 रह गई है। सक्रिय मामलों की संख्‍या कुल संक्रमित मामलों की केवल 1.44 प्रतिशत हो गई है। लेकिन दुनिया भर में केरल मॉडल की चर्चा करने वाला राज्य खुद कोरोना पर काबू पाने में पीछे चल रहा है। केरल और महाराष्ट्र में नए मरीज मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है।

केरल में नए मामलों की संख्‍या लगातार अधिक चल रही है। राज्‍य में 6,356 नए मामले सामने आए हैं, जबकि महाराष्‍ट्र में 2,992 नए मामलों का पता चला है। केरल में 69,125 जबकि महाराष्ट्र में 37,516 मरीजों का इलाज चल रहा है। देश में अभी 1.55 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। ऐसे में कुल केस में से 1.06 लाख, यानी करीब 70 प्रतिशत केवल केरल और महाराष्ट्र में ही हैं।

देश में मौत के 71.03 प्रतिशत नए मामले 6 राज्‍यों के हैं। महाराष्‍ट्र में सबसे अधिक 30 लोगों की मृत्‍यु हुई, जबकि केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान 20 मौत के नए मामलों का पता चला है।

देश में ठीक हुए मामलों की संख्‍या 1,04,80,455 हो गई है। नए मामलों की तुलना में नए मरीजों के अधिक ठीक होने से रिकवरी दर बेहतर होकर 97.13 प्रतिशत हो गई है। कुल ठीक हुए मामलों की संख्‍या सक्रिय मामलों की तुलना में 67.6 गुणा अधिक है।

Leave a Reply