Home समाचार प्राइवेट जेट पर सवाल उठाने वाले केजरीवाल क्या अब बताएंगे ये हवाई...

प्राइवेट जेट पर सवाल उठाने वाले केजरीवाल क्या अब बताएंगे ये हवाई जहाज किसके हैं, इस पर कितना खर्च हुआ?

SHARE

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब दिल्ली की सत्ता में आए थे तो उन्होंने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि ना मैं बंगला लूंगा ना मैं गाड़ी लूंगा लेकिन बीते दिनों लगाई गई आरटीआई का जो जवाब सामने आया उसे स्पष्ट हो गया है कि वो जो कहते हैं वो करते नहीं। आरटीआई से अब यह साफ हो गया है कि केजरीवाल द्वारा गाड़ियों के ऊपर दिल्ली की जनता की गाढ़ी कमाई को पानी की तरह बहाया गया है। मुख्यमंत्री ने अब तक एक करोड़ 43 लाख 35 हजार 135 रुपये अपनी गाड़ियों में फूंके हैं। जबकि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपनी गाड़ियों को खरीदने के लिए 44 लाख 29 हजार 515 रुपये खर्च किए हैं। ये तो हुई गाड़ियों की बात लेकिन अब केजरीवाल का स्तर ऊंचा हो गया है। अब वे प्राइवेट जेट से राज्यों का दौरा करते हैं। कभी प्राइवेट जेट पर सवाल उठाने वाले केजरीवाल जब प्राइवेट जेट से गुजरात में चुनाव प्रचार के पहुंचने लगे तो सवाल उठना लाजिमी था। केजरीवाल का वीडियो वायरल होने के बाद लोग तमाम तरह के सवाल उठा रहे हैं। अब केजरीवाल की पार्टी यानी आम आदमी पार्टी जनता से लेकर राजनेताओं के निशाने पर आ गई है। इसके पीछे वजह है अरविंद केजरीवाल का वो वीडियो जिसमें वो एक प्राइवेट जेट से उतरते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी नजर आ रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और इसी के साथ केजरीवाल के पुराने बयान भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो इलेक्शन में दूसरी पार्टियों द्वारा प्राइवेट जेट के इस्तेमाल पर होने वाले खर्च का ब्योरा मांगते दिखते हैं। अब लोग उनसे पूछ रहे हैं कि प्राइवेट जेट पर सवाल उठाने वाले केजरीवाल क्या अब बताएंगे ये हवाई जहाज किसके हैं, इस पर कितना खर्च हुआ?

आम आदमी की सवारी और गुजरात में ऑटो-रिक्शा नौटंकी

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि ये है आम आदमी की सवारी और फिर गुजरात में करेंगे ऑटो रिक्शा नौटंकी। बीजेपी नेता प्रवेश साहिब सिंह ने तंज कसते हुए कमेंट किया कि नीली शर्ट पहनकर प्राइवेट जेट से उतर रहा यह वही आम आदमी अरविंद केजरीवाल हैं। जिसके पास फोन रिचार्ज तक के पैसे नहीं होते लेकिन चार्टर प्लेन में चलने के लिए खूब पैसे हैं। फिर भी कुछ लोगों को लगता है कि यह युगपुरुष हैं। बीजेपी नेता कुलजीत सिंह चहल ने सवाल किया कि केजरीवाल जी जवाब दो। आपके पास कितने हेलीकॉप्टर हैं? कितने प्राइवेट हवाई जहाज है? ये किसके हैं? कितना खर्च हो रहा है? शराब दलाली का पैसा यही लगा रहे हो क्या?

खुद को आम आदमी कहने वाले केजरीवाल और उनके करीबियों की अय्याशी देखिए कि चाय-समोसे से लेकर अन्य सुविधाओं के लिए सरकारी खजाने का किस तरह दुरुपयोग किया जा रहा है- 

पंजाब CM के गुजरात दौरे से सरकारी खजाने पर 44.85 लाख का बोझ

पंजाब सीएम भगवंत मान का गुजरात दौरा सरकारी खजाने पर भारी पड़ा है। मान ने गुजरात के लिए प्राइवेट एयरक्राफ्ट हायर किया था। जिसके बदले सिविल एविएशन विभाग ने 44.85 लाख का बिल खजाने को भेजा है। बठिंडा के RTI एक्टिविस्ट हरमिलाप ग्रेवाल ने यह जानकारी मांगी थी। इसको लेकर मान अब विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं। कांग्रेस ने मान सरकार से पूछा कि क्या यही वह बदलाव और इंकलाब है?, जिसका वादा उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान किया था। सीएम भगवंत मान 1 से 3 अप्रैल को गुजरात दौरे पर गए थे। जहां दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल भी उनके साथ थे। दोनों ने दिसंबर में होने वाले गुजरात चुनाव के लिए पार्टी कैंपेन की शुरूआत की थी। पंजाब विधानसभा में विपक्षी दल नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि चुनाव से पहले भगवंत मान ने बदलाव और इंकलाब का वादा किया था। अब अरविंद केजरीवाल की राजनीतिक महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए प्राइवेट जेट्स हायर किए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन में पंजाब के टैक्स पेयर के 45 लाख रुपए बर्बाद कर दिए गए। क्या इसके लिए किसी को जिम्मेदार ठहराया जाएगा?

न बंगला लूंगा न गाड़ी…केजरीवाल के लिए कार खरीदने पर 1.43 करोड़ हुए खर्च

आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 2014 में दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने के बाद से अब तक अपनी गाड़ियों की खरीद पर कुल एक करोड़ 43 लाख 35 हजार 145 रुपये खर्च कर चुके हैं। इस पूरी जानकारी का खुलासा विवेक पूनिया द्वारा 30 मई को आरटीआई के माध्यम से पूछे गए सवाल के बाद दिल्ली सरकार के अधिकारी भास्कर प्रियदर्शिनी के द्वारा दिया गया है। मुख्यमंत्री के द्वारा अब तक कुल 4 बार अपनी गाड़ियों को बदला जा चुका है।

चेहरा सादगी का मिजाज रजवाड़ों सा

केजरीवाल ने सरकार की वर्षगांठ मनाने के लिए 11-12 फरवरी, 2016 को अपने आवास पर दावत दी। एक थाली का खर्च 12, 000 रुपये था। नियमों के मुताबिक दावतों में खाने का खर्च 2, 500 रुपये प्रति थाली से अधिक नहीं हो सकता है। लेकिन नियमों की अनदेखी कर ताज होटल से मंगवाए गए भोजन में 11.4 लाख रुपये का खर्च आया था।

चाय-समोसों पर चट कर गए करोड़ों

ईमानदार केजरीवाल सरकार की सच्चाई देखिये कि फरवरी 2015 से अगस्त 2016 के बीच केजरीवाल के कार्यालय में 1.20 करोड़ रुपये के समोसे और चाय का खर्च दिखाया गया। आरटीआई के जरिए इस बात की सूचना सार्वजनिक हुई तो पता चला कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सचिवालय स्थित कार्यालय में 8.6 लाख और कैंप आफिस में 6.5 लाख रुपये का चाय और स्नैक्स में खर्च किए गए।

जनता के पैसे से मुफ्त इलाज

दिल्ली में बड़े-बड़े अस्पतालों को छोड़ केजरीवाल बेंगलुरू के जिंदल नेचुरोपैथी केंद्र इलाज करवाने जाते हैं। जब से वे दिल्ली के सीएम बने हैं तब से दो बार दिल्ली में वे इलाज करवाने जा चुके हैं। 2016 में तो उनका परिवार भी उनके साथ गया था। इस दौरान वे 17,000 रुपये प्रतिदिन वाले कमरे में रहे। इसका खर्च भी दिल्ली सरकार ने ही वहन किया।

ठेंगे पर पब्लिक, सिसोदिया को तो मस्ती पसंद है !

11 अगस्त से 16 अगस्त, 2015 के बीच मनीष सिसोदिया ब्राजील की यात्रा पर गए। प्रोटोकॉल तोड़ अर्जेंटिना में इग्वाजू फॉल देखने चले गए। इसमें सरकार को 29 लाख रुपयों का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ा। बिजनेस क्लास में सफर करने वाला ये आम आदमी सितंबर, 2015 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया भी गए। जून 2016 में बर्लिन की भी यात्रा की। 2016 में जब दिल्ली में डेंगू का कहर था तो राज्य के डिप्टी सीएम फिनलैंड में मौज-मस्ती कर रहे थे। उपराज्यपाल की डांट पड़ी तो वापस आए।

बिजली बिल में लाखों गुल

साल 2017 में एक आरटीआई के जरिये यह भी पता चला कि 19 मार्च 2015 से 4 सितंबर 2016 के बीच मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास स्थान का बिल 2.23 लाख रुपये था। लेकिन बिजली बिल बचाने की नसीहत देने वाले मंत्री सत्येंद्र जैन के घर 3.95 लाख रुपये का बिजली बिल आया।

प्राइवेट जेट के उपयोग पर कभी सवाल उठाने वाले केजरीवाल जब खुद प्राइवेट जेट से यात्रा करने लगे हैं तो लोगों का सवाल उठाना लाजिमी है। आप भी देखिए लोग क्या कह रहे हैं-  

 

Leave a Reply