Home समाचार उत्तरी दिल्ली के मेयर का दावा, केजरीवाल सरकार के आदेश पर हटाया...

उत्तरी दिल्ली के मेयर का दावा, केजरीवाल सरकार के आदेश पर हटाया गया चांदनी चौक का हनुमान मंदिर

SHARE

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जय प्रकाश ने दावा किया है कि दिल्ली सरकार के दबाव में चांदनी चौक के हनुमान मंदिर को हटाने की कार्रवाई की गई थी। मेयर के मुताबिक, चांदनी चौक में ऐतिहासिक हनुमान मंदिर को पुनर्विकास के नाम पर हटाया गया। हनुमान मंदिर हटाने के पीछे सीधा-सीधा हाथ दिल्ली सरकार का है, जो शाहजहानाबाद पुनर्विकास बोर्ड के नाम पर चांदनी चौक में पुनर्विकास का कार्य कर रही है।

मेयर जय प्रकाश का दावा है कि उन्होंने बोर्ड को कई बार पत्र लिखे कि चांदनी चौक में धार्मिक स्थलों से छेड़छाड़ ना की जाए, बल्कि इन्हें भी पुनर्विकास कार्य में सम्मिलित करके इनका सौंदर्यीकरण किया जाए।

‘मंदिर का पुनर्निर्माण किया जाए

मंदिर हटाने के लिए मेयर ने दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि 8 अगस्त 2019 को दिल्ली सरकार ने एक पत्र के माध्यम से निगम को आदेश दिया था कि चांदनी चौक में जिन मंदिरों में अवैध निर्माण किया गया है उसे हटाया जाए। मंदिर तोड़े जाने पर विवाद बढ़ने पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जय प्रकाश ने दिल्ली सरकार से मंदिर का पुनर्विकास कर उसे फिर से वहीं स्थापित करने की मांग की है।

Leave a Reply