Home नरेंद्र मोदी विशेष केदारनाथ धाम से रहा है प्रधानमंत्री मोदी का गहरा लगाव, उनके नाम...

केदारनाथ धाम से रहा है प्रधानमंत्री मोदी का गहरा लगाव, उनके नाम से हुई बाबा की पहली पूजा

SHARE

आज सुबह भगवान केदारनाथ धाम के कपाट विधि विधान और पूजा अर्चना के बाद खोल दिए गए। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के समय पूजा में पुजारी समेत सिर्फ 16 लोग ही शामिल हुए। पूजा के समय यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। बाबा के मंदिर में तड़के तीन बजे से विशेष पूजा-अर्चना हुई। सभी धार्मिक विधि-विधान के बाद सुबह 6.10 बजे भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए गए। विश्व और राष्ट्र कल्याण के लिए भगवान केदारनाथ की प्रथम पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से संपन्न की गई। देवस्थानम बोर्ड के डॉ. हरीश गौड़ ने कहा कि कपाट खुलने के बाद सर्वप्रथम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से रूद्राभिषेक पूजा संपन्न की गई। केदारनाथ धाम को सुंदर फूलों से सजाया गया है। कोरोना वायरस संकट के कारण इस बार भक्तों को फिलहाल मंदिर में दर्शन की अनुमति नहीं दी गई है।

देखिए प्रधानमंत्री बनने के बाद कब-कब नरेन्द्र मोदी ने की केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 मई, 2019 को केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में शिवलिंग की पूजा-अर्चना की। उन्होंने पूरे मंदिर परिसर को भी देखा तथा जारी पुनर्निर्माण परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। उस समय उन्होंने मंदिर परिसर में उपस्थित लोगों से बातचीत भी की। केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद प्रधानमंत्री मोदी करीब दो किलोमीटर पैदल चलकर एक गुफा तक गए। प्रधानमंत्री मोदी ने इस गुफा में ध्यान-साधना की। श्री मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद चार बार बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके है।

बाबा केदारनाथ दर्शन
18-05-2019

बाबा केदारनाथ दर्शन
07-11-2018

बाबा केदारनाथ दर्शन
20-10-2017

बाबा केदारनाथ दर्शन
03-05-2017

Leave a Reply