प्रयाग महाकुंभ के अब केवल 16 दिन और सिर्फ एक अमृत स्नान बाकी है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि अमृत स्नान के साथ ही महाकुंभ सम्पन्न हो जाएगा। देश-दुनिया के 43 करोड़ लोगों के साथ तमाम बड़े लोग भी त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा चुके हैं, लेकिन कांग्रेस नेता अभी तक महाकुंभ से दूरी बनाए हुए हैं। यहां तक की कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महाकुंभ पर तंज कसते हुए कहा था कि गंगा में स्नान करने से गरीबी और बेरोजगारी दूर नहीं होती। खरगे के इस बयान के बाद तो, जो कांग्रेस नेता महाकुंभ में जाना भी चाहते थे, उन्होंने जाना रद्द कर दिया। ऐसे में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा कांग्रेस नेतृत्व को एक तरह से चुनौती दे दी है। राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच डीके शिवकुमार के इस स्नान से सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। हैरानी की बात यह भी है कि कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार ने सिर्फ महाकुंभ में स्नान ही नहीं किया, बल्कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी की और कहा कि इतना बड़ा आयोजन करने कोई मजाक नहीं है। ऐसे में लोग कांग्रेस नेतृत्व पर तंज कसते हुए कह रहे हैं कि यह सनातन विरोधियों के मुंह पर करारा तमाचा है। लोगों का कहना है कि डीके शिवकुमार ने प्रयागराज महाकुंभ में पवित्र स्नान किया और इस ऐतिहासिक आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आयोजकों का आभार भी जताया। लेकिन कुछ दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाकुंभ जाने को पैसे की बर्बादी बताया था और कहा था कि स्नान करने से गरीबी नहीं मिटती। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह वही मानसिकता है जो सनातन संस्कृति और आस्था का अपमान करती है, लेकिन जब चुनाव आते हैं तो यही लोग मंदिर-मंदिर घूमकर आशीर्वाद लेने का ढोंग करते हैं! यह स्पष्ट संदेश है कि सनातन धर्म हमारी संस्कृति और परंपरा की रीढ़ है, और इसे निशाना बनाना किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है। आप भी देखिए लोग डीके शिवकुमार की डुबकी को लेकर क्या कह रहे हैं…
मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार जी हिंदू द्रोही कांग्रेस पार्टी में रहते हुए भी सनातन परंपराओं को बहुत मानते हैं
और कर्नाटक के ही रहने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे हिंदू द्रोही के बातों से बेअसर हैं और अपने पूरे परिवार के साथ महाकुंभ में… pic.twitter.com/mMQuta65D1
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) February 9, 2025
ये डीके शिवकुमार है कांग्रेस के बड़े नेता…
खड़गे जी ने इन्हें नहीं सिखाया गंगाजी में डुबकी लेने से गरीबी नहीं मिटती। pic.twitter.com/BiI4NSoUAY— Dr. Richa Rajpoot (Lodhi) (@doctorrichabjp) February 9, 2025
महाकुंभ में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार परिवार संग संगम में स्नान करते हुए !
अब कोंग्रेसी भी समझ चुके है टॉप लीडरशिप की बातो मे आ कर धर्म से दूर होने पर हानि ही होनी है लाभ कुछ नहीं होना ✍️#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/XGiSwmrXXS— Yati Sharma (@yati_Official1) February 9, 2025
सनातन विरोधियों के मुंह पर करारा तमाचा! कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने प्रयागराज महाकुंभ में पवित्र स्नान किया और इस ऐतिहासिक आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आयोजकों का आभार जताया।
लेकिन कुछ दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाकुंभ जाने को पैसे… pic.twitter.com/HHNcAw4Ssk
— Vaishali Poddar (@PoddarVaishali) February 9, 2025
कर्नाटक के डिप्टी सीएम का सनातन विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब..
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने सनातन धर्म का अपमान करने वालों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने सपत्निक महाकुम्भ में स्नान और पूजा कर महाकुम्भ का विरोध करने वालों के मुँह पर ताला लगा दिया है।
यह स्पष्ट… pic.twitter.com/yNBnMIqfWo— 🌹भावना 🌹 (@bhawnalaldas0) February 9, 2025
सनातन धर्म से द्वेष और घृणा की मानसिकता वाले Congress और I.N.D.I. Alliance , Sanatan Dharma को समाप्त करने का स्वप्न देख रहे हैं, को करारा तमाचा:
Karnataka उपमुख्यमंत्री DK Shivakumar ने प्रयागराज महाकुंभ में पवित्र स्नान किया।
जीवन बदल देने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम के सफल आयोजन… pic.twitter.com/1MkHnWZB5w
— अखण्ड भारत संकल्प (@Akhand_Bharat_S) February 10, 2025
डी के शिवकुमार हों या अखिलेश यादव या कोई भी और नेता वो अगर सनातन संस्कृति में अपनी आस्था खुलेआम दिखाता है तो मुझे इसमें गर्व महसूस होता है।
अंदरूनी रूप से सब अभी भी हिंदू ही हैं, राजनीति अलग बात।
रही गरीबी की बात तो वो तो वेटिकन सिटी के पोप भी न खत्म कर पाए।
चर्च जाना छोड़ दिया? pic.twitter.com/3gts5fSzvm— Exx Cricketer (@old_cricketer) February 10, 2025
कर्नाटक के कांग्रेसी उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार कुंभ में आये और डुबकी लगा गए।
सूत्रों के अनुसार वो साथ में चुल्लू भर पानी भी ले गए हैं खड़गे जी के लिए।@kharge @DKShivakumar pic.twitter.com/KA9vCTNsK5— Ravi Bhadoria (@ravibhadoria) February 10, 2025
क्या तुमने यह बात सुनी है कि कर्नाटक में डी.के. शिवकुमार कोई खेल करने वाले हैं?
— Pawan Durani (@PawanDurani) February 9, 2025
Deputy CM of Karnataka DK Shivkumar at #Mahakumbh. Now you know why Gandhis did not make him the CM but chose Siddaramaiah over him. pic.twitter.com/l3VGs0NkBp
— Keya Ghosh (@keyakahe) February 9, 2025