Home समाचार राहुल पर नड्डा का पलटवार- एक वंश वर्षों से कर रहा है...

राहुल पर नड्डा का पलटवार- एक वंश वर्षों से कर रहा है पीएम मोदी को खत्म करने की कोशिश

SHARE

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आजकल चीन को लेकर बार-बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं। ताजा मामले में उन्होंने एक वीडियो जारी किया है जिसको लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे के इस वीडियो के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जोरदार पलटवार किया है। एक के बाद एक कई ट्वीट कर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि एक खानदान वर्षों से पीएम मोदी को खत्म करने की कोशिश कर रहा है। यह उनके लिए दुखद बात है कि पीएम मोदी का 130 करोड़ भारतीयों के साथ गहरा लगाव है। वे उनके लिए काम करते हैं और उन्हीं के लिए जीते हैं। जो उन्हें बर्बाद करना चाहते हैं, वो अपनी ही पार्टी को खत्म कर देंगे।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल के वीडियो मैसेज को एक बार फिर राहुल की असफल लॉन्चिंग बता डाला। उन्होंने कहा कि हमने एक और बार राहुल गांधी के रिलॉन्च का विफल संस्करण देखा। राहुल गांधी हमेशा की तरह तथ्यों पर कमजोर थे। रक्षा और विदेश नीति के मामलों का राजनीतिकरण किया जा रहा है। यह दिखाता है कि एक खानदान किस तरह 1962 के पाप को धोना चाहता है और भारत को कमजोर करने की हताशा को दर्शाता है।’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने आरोप लगाया कि 1950 के दशक से ही चीन ने एक वंश में रणनीतिक निवेश किया है जिसने उन्हें लाभांश भी मिला है। 1962 में UNSC सीट छोड़ देना, यूपीए शासनकाल में चीन के हाथों जमीन खोना, 2008 में MoU साइन करना, राजीव गांधी फाउंडेशन को चंदा और अन्य इसके उदाहरण हैं।

नड्डा के आरोप लगाया कि चाहे डोकलाम का मामला हो या अभी राहुल गांधी का सेना पर विश्वास करने के बजाय चीन की ओर से दी गई जानकारी में ज्यादा दिलचस्पी रखना। क्यों एक खानदान भारत को कमजोर और चीन को मजबूत करनाना चाहता है? कांग्रेस के भी कई नेता ने एक वंश को नकार दिया है।

Leave a Reply