Home समाचार भारत ने निभाया अच्छे पड़ोसी का कर्तव्य, नेपाल को आम चुनाव के...

भारत ने निभाया अच्छे पड़ोसी का कर्तव्य, नेपाल को आम चुनाव के लिए उपहार में दिए 200 वाहन

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मई 2018 में अपनी जनकपुर यात्रा के दौरान कहा था कि भारत की पड़ोसी प्रथम नीति में नेपाल शीर्ष पर विराजमान है। भारत और नेपाल दो देश, लेकिन हमारी मित्रता आज की नहीं त्रेता युग की है। इस मित्रता का तकाजा है कि भारत नेपाल को हर संभव मदद करता आ रहा है। इसी कड़ी में भारत ने नेपाल सरकार को 20 नवंबर के आम चुनावों के सुचारू संचालन के लिए 200 वाहन उपहार में दिए हैं। नेपाल ने भारत सरकार से वाहनों के लिए अनुरोध किया था।

भारतीय दूतावास की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नेपाल में संघीय संसद के साथ-साथ प्रांतीय विधानसभाओं के लिए 20 नवंबर को चुनाव होने हैं। वित्त मंत्रालय में आयोजित एक समारोह में नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने चुनाव के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न नेपाली संस्थानों को साजोसामान समर्थन के लिए भारत सरकार की ओर से उपहार के तौर पर नेपाल के वित्त मंत्री जनार्दन शर्मा को 200 वाहन सौंपे। इनमें से 120 वाहन सुरक्षा बलों के लिए हैं जबकि 80 वाहन नेपाल चुनाव आयोग के लिए हैं।

नेपाल के चुनाव संचालन में ये वाहन काफी उपयोगी साबित होेंगे। भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने मंत्री जनार्दन शर्मा को वाहनों की चाबियां सौंपते हुए कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि ये वाहन नेपाल सरकार द्वारा चुनाव कार्यक्रमों की व्यवस्था करने में मदद करेंगे।’’ उन्होंने नेपाल में चुनाव के प्रभावी और सफल संचालन की भी कामना की। साथ ही भारत सरकार की ओर से नेपाल के लोगों को शुभकामनाएं दीं। 

वित्त मंत्री जनार्दन शर्मा ने इन वाहनों को उपहार में देने सहित नेपाल के साथ विकास साझेदारी के रूप में निरंतर समर्थन के लिए भारत सरकार और भारत के लोगों का आभार जताया। नेपाल के लिए 20 नवंबर का चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने और हिमालयी देश में स्थिरता बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण होगा। भारत ने पिछले चुनावों के दौरान भी हिमालयी राष्ट्र की सरकार के अनुरोध पर नेपाल को वाहन उपलब्ध कराए थे।

भारत ने पिछले चुनावों के दौरान भी हिमालयी राष्ट्र की सरकार के अनुरोध पर नेपाल को वाहन उपलब्ध कराए थे। अब तक विभिन्न नेपाली संस्थानों को 2,400 से अधिक वाहन उपहार में दिए गए हैं, जिसमें नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बलों को लगभग 2,000 वाहन और नेपाली सेना और चुनाव आयोग को लगभग 400 वाहन शामिल हैं। भारतीय दूतावास की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन लॉजिस्टिक प्रावधानों का विस्तार लोगों के बीच संपर्क के विकास में योगदान के लिए भारत सरकार के निरंतर समर्थन को दर्शाता है।

गौरतलब है कि नेपाल के चुनाव को शांतिपूर्ण और स्वच्छ करने में भारत की भूमिका अहम हो गयी है। 20 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर 18 नवंबर से 72 घंटे तक भारत नेपाल की सीमा सील रहेगी। चुनाव में भारत नेपाल की खुली सीमा से अपराधी और चुनाव को प्रभावित करनेवालों की आवाजाही पर पूर्णतः रोक रहेगी। रोक को प्रभावी बनाने के लिए भारत नेपाल समन्वय समिति की बैठक मोतिहारी में हुई। बैठक में सीमावर्ती जिला पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण के अधिकारियों के साथ साथ नेपाल के पर्सा और नवलपरासी जिला के अधिकारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply