Home समाचार सिर्फ 26 दिनों में कोरोना के 70 लाख टीके लगाने वाला दुनिया...

सिर्फ 26 दिनों में कोरोना के 70 लाख टीके लगाने वाला दुनिया का सबसे तेज देश बना भारत

SHARE

कोरोना वैक्सीन लगाने के मामले में भारत ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। भारत 70 लाख से अधिक लोगों को कोरोना टीके लगाने वाला दुनिया का सबसे तेज देश बन गया है। भारत ने यह उपलब्धि केवल 26 दिनों में अर्जित की है, जबकि अमेरिका ने इस आंकड़े तक पहुंचने में 27 दिन और इंग्लैंड को 48 दिन का समय लगा। 11 फरवरी को टीकाकरण अभियान के तहत 70,17,114 से ज्यादा लोगों को टीके लग गए थे।

अभी तक लगे कुल 70,17,114 टीके में 57,05,228 स्वास्थ्यकर्मी और 13,11,886 फ्रंटलाइन कर्मचारी शामिल हैं। अभी तक टीकाकरण के 1,43,056 सत्र आयोजित किए जा चुके हैं। टीके लगाए जाने वाले लाभार्थियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 13 राज्यों में 65 प्रतिशत से अधिक पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए गए हैं। बिहार में सबसे अधिक संख्या में 79 प्रतिशत पंजीकृत एचसीडब्लू को कोरोना टीके लग चुके हैं। पुदुचेरी में सबसे कम 17.5 प्रतिशत कर्मियों को टीके लगे हैं।

पिछले चौबीस घंटों के दौरान 17 राज्यों- तेलंगाना, गुजरात, असम, हरियाणा, ओडिशा, उत्तराखंड, मेघालय, नगालैंड, लक्षद्वीप, लद्दाख, सिक्किम, मणिपुर, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, दमन और दीव तथा दादरा और नगर हवेली में कोरोना से कोई भी मौत नहीं हुई है।

पिछले चौबीस घंटों के दौरान देश में 12,923 नए मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 11,764 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ रिकवरी दर 97.26 प्रतिशत है, जो दुनिया की सबसे ऊंची रिकवरी दर है। अभी तक कुल 1,05,73,372 कोविड के मरीज ठीक हो चुके हैं।

देश में 85.11 प्रतिशत नए मरीज छह राज्यों से हैं। केरल में सबसे अधिक 5,980 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि महाराष्ट्र में 3,451 नए मामले दर्ज हुए हैं। पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के 108 मरीजों की मौत हुई है। 79.63 प्रतिशत मौत के मामले सात राज्यों से संबंधित हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 30 लोगों की मौत हुई है, जबकि केरल में मौत के 18 नए मामले दर्ज हुए हैं।

Leave a Reply