Home समाचार गूगल-यूट्यूब पर स्वतंत्रता दिवस लाइव स्ट्रीमिंग: दुनिया के हर हिस्से में पहुंचेगा...

गूगल-यूट्यूब पर स्वतंत्रता दिवस लाइव स्ट्रीमिंग: दुनिया के हर हिस्से में पहुंचेगा प्रधानमंत्री मोदी का भाषण

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के इस संबोधन को गूगल सर्च इंजन और यूट्यूब पर लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा। आप गूगल सर्च इंजन के लाइव स्ट्रीमिंग में प्रधानमंत्री मोदी का भाषण देख सकते हैं। प्रसार भारती ने इसके लिए गूगल और यूट्यूब के साथ करार किया है। इस करार के तहत गूगल और यूट्यूब पर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीमिंग होगा। स्वतंत्रता दिवस का पूरा कार्यक्रम गूगल सर्च इंजन के होमपेज पर लाइव दिखेगा।

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का प्रसारण अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए यह शुरुआत की जा रही है। वैसे औसतन हर साल 15 से 20 लाख लोग इस समारोह को देखते हैं। देश और देश के बाहर इस समारोह को देखने के लिए गूगल के साथ ये साझेदारी की गई है। गूगल ने सबसे पहले ऐसा प्रसारण अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के उद्घाटन समारोह का किया था।

दूरदर्शन ने भी किए खास इंतजाम
प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को आम जनता तक पहुंचाने के लिए दूरदर्शन ने भी खास इंतजाम किए हैं। दूरदर्शन के हाई डेफिनेशन वाले 22 कैमरे लालकिले पर लगाए जाएंगे। राजघाट पर भी 4 ऐसे कैमरे कार्यक्रम की कवरेज के लिए लगाए जाएंगे। इसके साथ ही दूरदर्शन प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को 20 क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद भी करेगा।

Leave a Reply