Home समाचार यह महज संयोग नहीं… सभी सेकुलर विज्ञापन में हिंदू किरदार कट्टर और...

यह महज संयोग नहीं… सभी सेकुलर विज्ञापन में हिंदू किरदार कट्टर और निगेटिव

SHARE

तनिष्क के विज्ञापन पर सोशल मीडिया में काफी हो-हल्ला होने के बाद कथित सेकुलर विज्ञापनों में पेश किए जाने वाले हिंदुओं की छवि पर यूजर्स एतराज जताने लगे हैं। सांप्रदायिक एकता या हिंदू-मुस्लिम एकता पर बनाए गए ज्यादातर विज्ञापनों में हिंदुओं को कट्टरपंथी दिखाया गया है। उनके किरदार को निगेटिव तरीके के पेश किया जाता रहा है। यह महज संयोग नहीं है कि इन विज्ञापनों में हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जाता है। इसके खिलाफ यूजर्स अपना विरोध जता रहे हैं और कह रहे हैं कि इन सभी तथाकथित सेक्युलर विज्ञापनों में एक पैटर्न है, वे दिखाते हैं कि हिंदू मुसलमानों को पसंद नहीं करते, हिंदू एक तरह से बुरे हैं जबकि मुसलमान काफी मददगार हैं और हिंदू लड़कियां मुसलमानों से खुश हैं। यह सब एक संयोग नहीं हो सकता, यहएक बनाया गया इकोसिस्टम है!

देखिए वीडियो-

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply