Home समाचार जंतर-मंतर के सियासी अखाड़े में कूदे कांग्रेस के फर्जी पहलवान, टूलकिट के...

जंतर-मंतर के सियासी अखाड़े में कूदे कांग्रेस के फर्जी पहलवान, टूलकिट के खेल में लगा रहे “मोदी तेरी कब्र खुदेगी” के विवादित नारे

SHARE

दिल्ली का जंतर-मंतर इस समय पुरुष और महिला पहलवानों के धरना-प्रदर्शन की वजह से मोदी विरोधी सियासी अखाड़ा बन गया है। ओलंपिक पदक विजेता और रेसलर बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट की अगुवाई में पहलवानों का एक गुट यौन शोषण के मामले में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है। लेकिन पहलवानों के इस धरने में कांग्रेस और अन्य दलों के फर्जी सियासी पहलवान भी कूद पड़े है। धरना स्थल पर पहुंचकर प्रियंंका गांधी वाड्रा एक रेसलर कोच की तरह खिलाड़ियों को दांव-पेंच सिखाती नजर आईं। इसके अलावा अन्य दलों के नेताओं में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की होड़ लग गई। वहीं धरने में शामिल लोगों द्वारा “मोदी तेरी कब्र खुदेगी” के विवादित नारे लगाए गए। इससे आशंका जतायी जा रही है कि इस प्रदर्शन के पीछे कांग्रेस का टूलकिट काम कर रहा है। 

दरअसल जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने को सियासी दलों ने हाइजैक कर लिया है। इस धरने का इस्तेमाल प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाने के लिए किया जा रहा है। कांग्रेस और अन्य दोलों के नेता महिला पहलवानों को न्याय दिलाने की जगह अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लग गए हैं। शुक्रवार (28 अप्रैल, 2023) को धरना स्थल पर कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा और उनके बेटे दिपेंद्र हुड्डा भी पहुंचे थे। इस दौरान ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी, आज नहीं तो कल खुदेगी’ के विवादित नारे लगे। इस नारे ने साबित कर दिया कि किसान आंदोलन की तरह फिर अराजकता फैलाने के लिए टूलकिट गैंग सक्रिय हो गया है। 

यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग सवाल कर रहे हैं कि प्रदर्शन तो खिलाड़ी कर रहे है। लेकिन इससे राजनीति की गंध क्यों आ रही है ? आज पीटी ऊषा, मैरी कॉम और योगेश्वर दत्त से ज्यादा विश्वसनीय माफिया और बाहुबली पप्पू यादव हो गया है। कुछ लोगों का कहना है कि ये कोई आंदोलन नहीं शाहीनबाग पार्ट -3 है। 2024 आ रहा है अभी और शाहीनबाग बनेंगे। कांग्रेस और उसका टूलकिट गैंग मौका मिलते ही प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जहर उगलने लग जाता है। इससे पहले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के विरोध में, किसान आंदोलन और सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भी पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए गए थे।

Leave a Reply