Home समाचार केजरीवाल और AAP की समर्थक सिंगर कारालीसा का विवादित ट्वीट, लिखा- हिन्दू...

केजरीवाल और AAP की समर्थक सिंगर कारालीसा का विवादित ट्वीट, लिखा- हिन्दू की हत्या से संभोग जैसा सुख प्राप्त होता है

SHARE

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की समर्थक और बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर कारालीसा मोंटेरियो के नाम से एक ट्वीट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें हिन्दुओं के खिलाफ काफी आपत्तिजनक टिप्पणी की गई हैं। इस ट्वीट में लिखा है, “जब भी किसी हिन्दू की हत्या होती है, मुझे संभोग जैसा सुख प्राप्त होता है। मोदी भले कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देखते हों, लेकिन हम जल्द ही हिन्दू मुक्त भारत बनाएंगे। आमीन।”

वायरल ट्वीट के मुताबिक कारालीसा ने यह ट्वीट 1 जनवरी, 2021 को किया था। हालांकि उसने खुद ट्वीट कर इसे फेक बताया है। 5 जनवरी, 2021 को किए एक ट्वीट में कारालीसा ने लिखा है कि वह कभी ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करती। उसने इस मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। साथ ही उद्धव कैबिनेट में कांग्रेस के मंत्री असलम शेख को टैग भी किया।

हालांकि कारालीसा खुद फेक न्यूज फैलाने में माहिर है। उसने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर अगस्त 2020 में तब फेक न्यूज़ शेयर की थी, जब कोरोना महामारी अपने चरम पर थी। उसने प्रधानमंत्री मोदी की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो लॉन में बैठ कर अख़बार पढ़ रहे हैं और आसपास कुछ बत्तख घूम रहे हैं। उसने दावा किया था कि जब देश महामारी के संकट से जूझ रहा है, तब प्रधानमंत्री मोदी आराम फरमा रहे हैं। असल में वह तस्वीर 2013 की थी, जब नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। 

कारालीसा ने एक और फेक न्यूज़ शेयर की थी कि जिसमें राफेल को लेकर चल रहे विवाद को लेकर दावा किया गया था कि हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने तत्कालीन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के दावे को सार्वजनिक रूप से नकार दिया है। इसमें दावा किया गया था कि निर्मला ने HAL को राफेल एयरक्राफ्ट के निर्माण के लिए अयोग्य बताया था। बाद में HAL ने इस खबर को फेक बताया था। 

कारालीसा अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की समर्थक है। फरवरी 2017 में हुए गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान कारालीसा ने खुलकर आम आदमी पार्टी का चुनाव प्रचार किया था। कारालीस ने पार्टी के लिए लाइव शो भी किए थे और एक गीत की रचना की थी।

गोवा विधानसभा चुनाव से पहले दिसंबर 2016 में कारालीसा ने एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें उसने आम आदमी पार्टी की वकालत करते हुए विस्तार से बताया था कि गोवा के लिए आम आदमी पार्टी की क्यों जरूरत है। कारालीसा ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को पढ़ा-लिखा और योग्य बताते हुए उन्हें जीताने की अपील की थी।

Leave a Reply