Home समाचार पीएम मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने के संकेत के बाद टीवी चैनल्स...

पीएम मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने के संकेत के बाद टीवी चैनल्स में मायूसी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोशल मीडिया के बेताज बादशाह हैं। ट्वीटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यू ट्यूब जैसे सोशल मीडिया पर करोड़ों फैन हैं। सिर्फ ट्वीटर पर ही पीएम मोदी के 53 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी करोड़ों प्रशंसक हैं। ऐसे में पीएम मोदी द्वारा सोशल मीडिया छोड़ने के संकेत से खलबली मच गई है। सोमवार को पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि इस रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब को छोड़ने की सोच रहा हूं। आप सभी को आगे जानकारी दूंगा।

प्रधानमंत्री के इस ट्वीट के बाद टीवी चैनल्स में काम करने वाले लोग परेशान होने लगे हैं। इसके पीछे बड़ा कारण ये बताया जा रहा है कि पीएम मोदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और कई टीवी चैनल्स उनके ट्वीट को हेडलाइन और खबरों के रूप में दिखाते हैं। ट्वीट, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया पर पीएम मोदी आधिकारिक और पर्सनल कई तरह की बातें शेयर करते हैं जो टीवी चैनल्स की खबरेें बनती हैं। ऐसे में जब प्रधानमंत्री सोशल मीडिया को अलविदा कह रहे हैं तो ऐसे में खबरिया चैनलों की एक तरह से नींद उड़ गई है।

पीएम मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने के संकेत के बीच कुछ मीडियाकर्मियों ने कुछ इस तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त की।

 

 

बता दें कि फेसबुक और ट्विटर पर पीएमम मोदी के काफी फॉलोअर्स हैं। ट्विटर पर उनके 5 करोड़ 33 लाख 70 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जबकि वह खुद 2373 लोगों को फॉलो करते हैं। वहीं फेसबुक पर 4 करोड़ 45 लाख, इंस्ट्राग्राम पर 3 करोड़ 52 लाख, यूट्यूब पर 45 लाख यूजर फॉलोअर्स हैं। 

Image

 

Leave a Reply